Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 17 Dec 2024 4:31 PM IST
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, प्रमुख वैश्विक नीतिगत निर्णयों पर टिकी निगाहें
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को प्रमुख नीतिगत निर्णयों, खास तौर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले, लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी के पीएसयू बैंक, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,684.4 पर बंद हुआ और निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ।
- 17 Dec 2024 4:22 PM IST
ABVP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर में ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया।
- 17 Dec 2024 4:20 PM IST
संभल के सपा सांसद बर्क के घर पर लगा बिजली का मीटर, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ASP
संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची है। दरअसल उनके घर पर बिजली का मीटर नहीं लगा था, जिसके बाद अब उनके घर पर बिजली का मीटर लगाया गया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
- 17 Dec 2024 4:12 PM IST
समय और पैसे की बर्बादी रोकने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी पटेल
मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने देश के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी बताते हुए कहा कि ऐसा होने से पैसे और समय की बर्बादी रुकेगी। लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पेश किया गया है। इसको लेकर राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में समय पर चुनाव हों, एक साथ चुनाव हों ताकि आचार संहिता के कारण समय की और पैसे की बर्बादी न हो।
अब देश को तेज गति से चलने की जरूरत है इसलिए बाकायदा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति बनी थी जिसने रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार किया है और उस पर विचार विमर्श के बाद यह विधेयक सदन में आया। इसका अभिनंदन करता हूं। हम तो यही आग्रह करेंगे कि हम सब और देश एकजुट हों और वन नेशन वन इलेक्शन के लिए तैयार हो जाएं।
- 17 Dec 2024 4:12 PM IST
Panna News: मुख्यमंत्री के 19 दिसम्बर को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 दिसम्बर को छतरपुर जिले के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 19 दिसम्बर को पन्ना आगमन प्रस्तावित है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम एवं सभा के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
- 17 Dec 2024 3:49 PM IST
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में आया नन्हा मेहमान, हथिनी अंनती ने मादा बच्चे को दिया जन्म, पहली बार बनी माँ
पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों के कुनबा में आज एक और की वृद्धि हो गई। सोमवार को दिनांक १६ दिसम्बर को दोपहर ०२ बजे पन्ना टाइगर रिजर्व की हथिनी अंनती के द्वारा मादा हाथी बच्चे को जन्म दिया है। पन्ना टाइगर रिजर्व में नन्हें मेहमान के आगमन के साथ ही हाथियों की संंख्या २० पहुंच गई है जिनमें १५ मादा तथा ०५ नर हाथी शामिल है। पन्ना टाइगर रिजर्व की हथिनी अंनती रूपकली है जिसने आज अपने पहले प्रसव में मादा हाथी बच्चे को जन्म दिया। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा अंनती के गर्भवती होने की जानकारी के बाद उसे अवकाश दिया गया था तथा गर्भवती अंनती की विशेष देखभाल की जा रही है। आज जब अंनती ने बच्चे को जन्म दिया तो देखभाल करने वाले महावत वन कर्मियो द्वारा इसकी जानकारी पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रबंधन को दी गई जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में पदस्थ वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता प्रसूता हथिनी अंनती एवं उसके नवजात मादा हाथी की सेहत एवं स्वास्थ्य की स्थिति की जांच के लिए पहुंचे। चिकित्सक द्वारा की गई जांच में मादा हाथी अंनती एवं उसका नवजात बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व सुचिता तिर्की द्वारा मैदानी अमले को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
- 17 Dec 2024 3:47 PM IST
कनाडा की डिप्टी सीएम के इस्तीफे के बाद ट्रूडो के इस्तीफे की हो रही मांग
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग फिर से देश में उठने लगी है। उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों पर ट्रूडो से अनबन के चलते इस्तीफा दे दिया।
- 17 Dec 2024 3:42 PM IST
लोकसभा में बिल पास होने के बाद विपक्ष का बयान, कहा- ये बिल देश के संघीय ढांचे के खिलाफ
वन नेशन, वन इलेक्शन बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बिल को पटल पर रखा। जिसका विपक्ष ने विरोध किया। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि यह बिल देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है।
- 17 Dec 2024 3:36 PM IST
उत्तराखंड सीएम धामी ने नवचयनित अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सीएम आवास में 45 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसमें गृह विभाग के अंतर्गत 11 लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शामिल हैं। सीएम धामी ने सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आपके जीवन की एक नई शुरूआत हो रही है।
- 17 Dec 2024 3:30 PM IST
Panna News: गिरे रूपए उठाने का आरोप लगाते हुए विवाद कर की मारपीट
अमानगंज थाना की महेबा चौकी मुख्यालय ग्राम में गिरे हुए रूपए उठाने का आरोप लगाते हुए मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर फरियादी राजकुमार रैकवार पिता मुन्ना रैकवार उम्र ३५ वर्ष निवासी महेबा थाना अमानगंज द्वारा चौकी में अपनी पत्नी सरोज व भाई आनंद के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फरियादी ने बताया कि दिनांक १५ दिसम्बर की रात्रि को करीब १२ बजे अपने दरवाजे के पास आग जलाकर ताप रहा था वहीं पर गांव का ही गुलाम मोहम्मद भी आग ताप रहा था।
Created On :   17 Dec 2024 8:00 AM IST