Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
17 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 17 Dec 2024 9:10 AM IST

    Chhindwara News: पानी का सोर्स नहीं मिला, 42 आंगनवाड़ी, 38 स्कूलों में निर्माण शुरु नहीं

    शुद्ध पेयजल व्यवस्था से वंचित हर्रई और अमरवाड़ा के 80 स्कूल- आंगनबाडिय़ों में निर्माण कार्य अब तक शुुरु नहीं हो पाया है। पानी का सोर्स बताए बगैर योजना को स्वीकृति दे दी गई। अब पानी के सोर्स के बिना निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। इन शैक्षणिक संस्थानों में पढऩे वाले बच्चे व परिजन खुद ही पीने के पानी की व्यवस्था बनाने मजबूर हैं।

    गौरतलब है कि जिले में पेयजल व्यवस्था से वंचित 3 हजार 152 स्कूल और 1 हजार 836 आंगनबाडिय़ों में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध जल पहुंचाने पीएचई विभाग को जिम्मेदारी दी गई थी। करीब दो सालों से संचालित इस योजना में 2 हजार 78 स्कूल और 1 हजार 446 आंगनबाडियों में पानी पहुंचा दिया गया है। इनमें से निर्माणाधीन योजनाओं के बाद 42 आंगनबाड़ी व 38 स्कूलों में पानी का सोर्स नहीं होने से निर्माण कार्य अब तक शुरु नहीं हो पाया है।

  • 17 Dec 2024 9:05 AM IST

    अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्कूल में फायरिंग में 2 की मौत

    विस्कॉन्सिन के मैडिसन स्थित एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में सोमवार को हुई गोलीबारी में एक शिक्षक और एक किशोर छात्र की मौत हो गई, जबकि छह छात्र घायल हो गए। पुलिस ने पहले मृतकों की संख्या अधिक बताई थी, लेकिन बाद में इसे सही करार दिया।

  • 17 Dec 2024 9:01 AM IST

    दिल्ली के बवाना स्थित एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

    राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली के बवाना इलाके स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही 15 दमकल गाड़ियां  फैक्ट्री में आग पर काबू पाने में जुट गई है।

  • 17 Dec 2024 8:55 AM IST

    ED ने बिहार के IAS अफसर संजीव हंस की संपत्ति को किया सीज

    बिहार के आईएएस अधिकारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आईएएस संजीव हंस की संपत्ति को सीज कर लिया है।  

  • 17 Dec 2024 8:43 AM IST

    यूपी विधानसभा में आज योगी सरकार पेश करेगी दूसरा अनुपूरक बजट

    उत्तरप्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र जारी है। सदन में कार्यवाही के दौरान मंगलवार को योगी सरकार अपने मौजूदा वित्तीय वर्ष  दूसरे वित्तीय वर्ष का दूसरा  अनुपूरक बजक पेश करेगी।   

  • 17 Dec 2024 8:34 AM IST

    लोकसभा में आज पेश होगा 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल

    लोकसभा में आज केंद्र सरकार  'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल को पेश करेगी। इसके लिए भाजपा ने सोमवार को अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया था।  


  • 17 Dec 2024 8:25 AM IST

    'वन नेशन वन इलेक्शन' होगा वर्दान साबित...BJP सांसद शर्मा

    'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर भारतीय जनता पार्टी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' इस देश के लिए वरदान साबित होगा। इससे न केवल धन की बचत होगी, इससे GDP भी बढ़ेगी। हमारा जो समय व्यर्थ होता है। उसका हल 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' है। इसके माध्यम से नई लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की शुरूआत होगी।"

  • 17 Dec 2024 8:21 AM IST

    जाकिर हुसैन के निधन पर तबला वादक कानेटकर ने प्रकट किया दुख, कहा- उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला

    'उस्ताद' जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके जाने से संगीत की दुनिया में शोक की लहर फैल गई है। मशहूर तबला वादक हर्षद कानेटकर ने जाकिर हुसैन की मौत पर दुख प्रकट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। हर्षद कानेटकर ने वीडियो के माध्यम से कहा, "आज पूरे संगीत जगत के लिए बहुत दुखद दिन है, क्योंकि हमने सदी के महानतम तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को खो दिया है। जाकिर सिर्फ एक महान तबला वादक ही नहीं, बल्कि वे एक अद्भुत, अत्यंत महान, दयालु इंसान थे। यही बात है कि जब भी हम उन्हें मंच पर देखते थे, सुनते थे, उनके संगीत में, उनके प्रदर्शन में हमेशा हमें महानता का अनुभव होता था।"

  • 17 Dec 2024 8:19 AM IST

    दिल्ली में GRAP-4 प्रतिबंध लागू, पुलिस कर रही गाड़ियों की जांच

    ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण-4 के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच कर रही है, जिसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली में पंजीकृत BS-IV और उससे नीचे के डीजल से चलने वाले मध्यम माल वाहनों (MGV) और भारी माल वाहनों (HGV) के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

  • 17 Dec 2024 8:14 AM IST

    क्रिकेटर सिमरन शेख को WPL की नीलामी में गुजरात जायंट्स ने खरीदा

    मुंबई के धारावी की 22 साल की क्रिकेटर सिमरन शेख को महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा है। सिमरन शेख ने कहा, "मैं गुजरात जायंट्स परिवार का शुक्रिया अदा करती हूं। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनके लिए खेलूं। मैं अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि मेरे समुदाय में ऐसी चीजों के लिए ज्यादा समर्थन नहीं है, लेकिन उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मेरा सपना एक बार विराट कोहली से मिलना है। मुझे बस एक जर्सी चाहिए - भारत की और इसीलिए मैं ये सारे प्रयास कर रही हूं।

Created On :   17 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story