Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
17 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 17 Dec 2024 10:20 AM IST

    सोनिया गांधी के पीए के अंतिम संस्कार में पहुंचे राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के PA पीपी माधवन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ओल्लुर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

  • 17 Dec 2024 10:12 AM IST

    23 सांसदों ने कनाडा पीएम ट्रूडो से की इस्तीफे की मांग

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोमवार (16 दिसंबर) को उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है। इतना ही नहीं बल्कि 23 सांसदों ने भी पीएम के रेजिग्नेशन को लेकर एक लेटर लिखा है। 

  • 17 Dec 2024 10:05 AM IST

    लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, अमेरिकी फेड मीटिंग पर टिकी निगाहें

    भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबारी में निफ्टी के पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और मेटल सेक्टरों में बिकवाली देखी गई। सुबह करीब 9:33 बजे सेंसेक्स 200.12 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,548.45 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 62.70 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,605.5 पर कारोबार कर रहा था।

    बाजार का रुख सकारात्मक रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,263 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 989 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

  • 17 Dec 2024 9:58 AM IST

    दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, महज ढाई घंटे में तय होगी दूरी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यह एक्सप्रेसवे यात्रा को सुगम बनाने और दिल्ली से देहरादून के बीच की यात्रा को कम समय में पूरा करने के लिए एक अहम परियोजना है। इस एक्सप्रेस वे के पहले चरण के उद्घाटन के बाद दिल्ली से देहरादून तक सड़क मार्ग से जाने वाले की यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, यात्रियों को सुरक्षित व तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा।

  • 17 Dec 2024 9:55 AM IST

    'महायुति' के लिए मंत्री बनाना प्राथमिकता, सरकार के लिए काम करना नहीं- आनंद दुबे

    महाराष्ट्र की 'महायुति' सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सोमवार को निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'महायुति' के लिए मंत्री बनाना प्राथमिकता है, सरकार के लिए काम करना नहीं। आनंद दुबे ने एक वीडियो जारी कर कहा, "महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आए थे। इसके बाद 15 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। मंत्री बनाने में 22 दिन का समय लग गया। लेकिन उसके बाद भी 'महायुति' में इतनी नाराजगी है कि सरकार को कहना पड़ रहा है, ढाई-ढाई साल करके सबको मौका दिया जाएगा। महायुति के 230 से अधिक विधायक चुनकर आए हैं, ऐसे में वे ढाई-ढाई साल में सबको कैसे मंत्री बनाएंगे। उनको छह-छह महीने में सबको मंत्री बनाना चाहिए।"

  • 17 Dec 2024 9:45 AM IST

    जेलेंस्की और पुतिन से 'नरसंहार' रुकवाने के लिए बात करेंगे ट्रंप

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए बात करेंगे। ट्रंप के मुताबिक वो इस 'नरसंहार' को रुकवाने की कोशिश करेंगे।

    जनवरी में ट्रंप के व्हाइट हाउस में प्रवेश से पहले ही दोनों पक्षों में जंग में बढ़त हासिल करने की होड़ लगी है। हालांकि अमेरिका से समर्थन प्राप्त करने वाले देश यूक्रेन को इस बात की भी चिंता है कि उसे क्षेत्र की शांति के बदले कुछ रियायतें देने को मजबूर होना पड़ सकता है।

  • 17 Dec 2024 9:34 AM IST

    दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, तमिलनाडु में बारिश की आशंका

    राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। तापमान में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट के कारण ठिठुरन भी बढ़ी है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। भारत मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जा सकती है। दिल्ली एनसीआर में तो एक्यूआई लेवल भी बढ़ गया है जिसके कारण ग्रैप 4 पाबंदी लगाई गई है।

    तमिलनाडु के तटीय जिलों में मंगलवार से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम को देखते हुए मछुआरों को भी समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

  • 17 Dec 2024 9:29 AM IST

    'वनवास' के हीरो उत्कर्ष शर्मा पर अभिनेत्री सिमरत कौर ने उठाया डंडा, गदर के 'हथौड़े' से मिला जवाब

    अभिनेता उत्कर्ष शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘वनवास’ के प्रचार में व्यस्त हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच अभिनेत्री सिमरत कौर के साथ मजाकिया अंदाज में तस्वीरों के लिए पोज देते कैमरे में कैद हुए। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- मैं बड़ी शिद्दत से इंटेंस तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन किसी ने मुझे हंसाने का बीड़ा उठा लिया था।

  • 17 Dec 2024 9:22 AM IST

    कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, ट्रू़डो से नीतिगत टकराव बना वजह

    कनाडाई वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने यह कदम प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा उनका मंत्रालय बदलने की बात कहने के बाद उठाया। फ्रीलैंड को सोमवार को 2024 की आर्थिक गिरावट को लेकर बयान देना था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक पत्र में फ्रीलैंड ने खुलासा किया कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उनका विभाग बदल कर दूसरा कैबिनेट पद देने की पेशकश की थी। जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया।

  • 17 Dec 2024 9:16 AM IST

    Chhindwara News: पीएम स्वनिधि योजना में प्राइवेट बैंक की सहभागिता अब शून्य हो गई

     कोविड के दौरान केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की थी। जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने बैंकों के जरिए बिना गारंटी के लोन दिलवाया जाता है। शुरुआती साल में प्राइवेट बैंकों ने तो खाताधारक स्ट्रीट वेंडर्स को लोन बांटे लेकिन अब इनकी सहभागिता शून्य हो गई है। पड़ताल में सामने आया है कि लोन रिटर्न की गारंटी नहीं होने से प्राइवेट बैंकों ने इस योजना से दूरी बना ली है। 

Created On :   17 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story