Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 15 April 2025 11:40 AM IST
ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
हरियाणा के शिकोहपुर जमीन घोटाले मामले में रॉबर्ट वाड्रा ईडी (ED) दफ्तर पहुंच गए हैं। ईडी ने उन्हें इस मामले में पेश होने के लिए तलब किया था। इस मामले पर वाड्रा ने कहा कि मेरे खिलाफ ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुझे कुछ छिपाने की जरूरत नहीं है। मैं हर सवाल का जवाब देता रहा हूं और देता रहूंगा।
- 15 April 2025 11:35 AM IST
5 बच्चों की मां ने प्रेमी संग फंदा लगाकर की आत्महत्या
बुलंदशहर में 5 बच्चों की मां ने प्रेमी संग फंदा लगाकर की आत्महत्या कर ली। महिला ने पड़ोसी गांव के अविवाहित युवक के साथ आम के पेड़ पर दुपट्टा से फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है।
- 15 April 2025 11:30 AM IST
सोने की कीमत में गिरावट
भारतीय सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में आज (15 अप्रैल 2025, मंगलवार) गिरावट देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 87,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 95,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है।
- 15 April 2025 11:25 AM IST
चांदी की कीमत घटी
भारतीय सर्राफा बाजार में सिल्वर की कीमतों में आज (15 अप्रैल 2025, मंगलवार) गिरावट देखने को मिली है। यदि चांदी की कीमत देखी जाए तो बीते दिन के मुकाबले इसमें करीब 100 रुपए प्रति 1 किलोग्राम तक की गिरावट आई, जिसके बाद सिल्वर का भाव 99,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।
- 15 April 2025 11:20 AM IST
निफ्टी 23,301 के पार पहुंचा
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (16 अप्रैल 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। फिलहाल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 472.85 अंक यानि कि 2.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,301.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 15 April 2025 11:15 AM IST
सेंसेक्स में 1,500 अंकों की तेजी
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (16 अप्रैल 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। फिलहाल, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1,523.84 अंक यानि कि 2.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,681.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 15 April 2025 11:10 AM IST
भारतीय रुपया में बढ़त
भारतीय रुपया में मंगलवार को 19 पैसे की बढ़त देखने को मिली और यह 85.84 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, बीते शुक्रवार की सुबह भारीतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.45 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 86.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
- 15 April 2025 11:05 AM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
आज आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 109.74 रुपए और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 97.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं केरल में पेट्रोल 18 पैसे बढ़कर 107.48 रुपए और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 96.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, बिहार में पेट्रोल 13 पैसे कम होकर 105.47 रुपए और डीजल 11 पैसे घटकर 92.32 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गोवा में पेट्रोल 74 पैसे कम होकर 96.56 रुपए और डीजल 70 पैसे घटकर 88.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- 15 April 2025 11:00 AM IST
कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और यह चार साल के निचले स्तर पर जा पहुंची हैं। आज (15 अप्रैल 2025, मंगलवार) क्रूड की कीमत भारी गिरावट के साथ 61.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है।
- 15 April 2025 10:42 AM IST
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौत और 20 घायल
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खामगांव-नांदुरा हाईवे पर आमसारी फाटा के पास एक मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस
Created On :   15 April 2025 8:00 AM IST