Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 15 April 2025 1:02 PM IST
सीएम योगी के आदेश पर परीक्षा को बिना नकल के पूरा करवाने में लगा आयोग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'मिशन रोजगार' को मजबूती देने की दिशा में एक और अहम कदम के तहत सहायक आचार्य पद की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को दो पालियों में 6 जनपदों, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी, के 52 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। सीएम योगी के स्पष्ट निर्देश हैं कि राज्य में कोई भी भर्ती परीक्षा नकल या अनुचित तरीके से प्रभावित न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- 15 April 2025 12:55 PM IST
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर संदीप दीक्षित का बयान आया सामने, कहा- प्रदर्शन का हक है लेकिन हिंसा की जगह नहीं
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में हुई हिंसा पर चिंता जताई। संदीप दीक्षित ने कहा, "किसी भी प्रकार की हिंसा पूरी तरह गलत है और हम इसके सख्त खिलाफ हैं। हिंसा, चाहे किसी भी रूप में हो, उसका कोई औचित्य नहीं है। लोगों को प्रदर्शन करने का, अपनी बात रखने का अधिकार है और इसका सम्मान होना चाहिए, इसके लिए उचित स्थान होना चाहिए। लेकिन, हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
- 15 April 2025 12:48 PM IST
अखिलेश यादव ने साधा सीएम योगी पर निशाना, जीरो टॉलरेंस को बताया 'जीरो'
यूपी में जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर चलाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐलान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि ‘जीरो पार्वटी’ भी भाजपा का जुमला साबित होगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि जीरो होने से पहले हर तरफ जीरो नजर आ रहा है। जैसे इनका ‘जीरो टॉलरेंस’ जीरो हो गया, वैसे ही ‘जीरो पार्वटी’ भी भाजपा का जुमला होगा।
- 15 April 2025 12:36 PM IST
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने निजी स्कूल में फीस पर हुई शिकायत पर दिए जांच के आदेश
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मॉडल टाउन स्थित एक निजी स्कूल में अभिभावकों द्वारा फीस वसूली में अनियमितता और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लिया है। सीएम ने इस मामले में तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में सीएम ने कहा, "आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्वीन मैरी स्कूल, मॉडल टाउन से संबंधित एक मामला सामने आया, जिसमें बच्चों के परिजनों ने गलत तरीके से फीस वसूली और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत दर्ज की। इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर कड़ी और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।"
- 15 April 2025 12:25 PM IST
लग्जरी घरों की बिक्री अब तक करीब 28 प्रतिशत तक बढ़ी
भारत के शीर्ष सात शहरों में लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट की बिक्री में इस साल की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई। रियल एस्टेट कंसल्टेंट सीबीआरई साउथ एशिया की रिपोर्ट में बताया गया कि 2025 की पहली तिमाही में 4 करोड़ से अधिक कीमत वाले लग्जरी सेगमेंट में 1,930 यूनिट्स की बिक्री हुई है। देश के शीर्ष सात शहरों में सबसे ज्यादा 950 लग्जरी घरों की बिक्री दिल्ली एनसीआर में हुई। इसके बाद मुंबई का स्थान था, जिसकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी 23 प्रतिशत के करीब थी।
- 15 April 2025 12:06 PM IST
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मिनी बस का हुआ एक्सीडेंट, पांच लोग घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक मिनी बस पलट गई। इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बचाया और उन्हें जीएमसी राजौरी पहुंचाया। यह हादसा जिले के मंजाकोट के घंबीर मुगलान इलाके में हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, जेके02क्यू-2158 नंबर की मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पलट गई। इस हादसे में चार पुरुष यात्री और एक महिला यात्री घायल हुए है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) राजौरी भेज दिया गया।
- 15 April 2025 12:00 PM IST
बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की SC में सुनवाई 21 अप्रैल को
बर्खास्त ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत बरकरार रखी है। अदालत ने गिरफ्तारी पर रोक की तारीख 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 21 अपैल को होगी। बता दें कि, पूजा खेडकर पर UPSC परीक्षा में धोखाधड़ी और गलत तरीके से ओबीसी और दिव्यांग कोटे का फायदा उठाने का आरोप है।
- 15 April 2025 11:55 AM IST
ट्रक और बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रक और बस की टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
- 15 April 2025 11:50 AM IST
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बुलाई बड़ी बैठक
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट की बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में बिजली सब्सिडी योजना को आगे बढ़ाने और नई ईवी नीति पर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार, 200 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले परिवारों को मुफ्त बिजली और 201-400 यूनिट वाले परिवारों को 50% सब्सिडी जारी रहेगी।
- 15 April 2025 11:45 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी
दिल्ली में बिहार चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंच गए हैं। वे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए खड़गे के घर पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के बाद कांग्रेस और आरजेडी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर कोई फैसला लिया जा सकता है।
Created On :   15 April 2025 8:00 AM IST