Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 15 April 2025 7:17 PM IST
Jabalpur News: बिजली से करोड़ों कमाए, जमीन पर ले लिया लोन, अब फिर कचरे के "कद्रदान' की तलाश
नगर निगम के कठौंदा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पर एस्सल कंपनी नगर निगम को करोड़ों का गच्चा दे चुकी है। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी एक बार फिर इसे निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहे हैं। नगर निगम के इस रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
- 15 April 2025 7:15 PM IST
Jabalpur News: डॉक्टरों के लिए भी पहेली बना युवा दिल की धड़कन का "साइलेंट' दर्द
शिवपुरी में एक दिन पहले 9वीं के छात्र की धड़कने अचानक थम गईं। इससे पहले एक युवती डांस करते-करते अचानक गिरी, फिर उठी नहीं। जबलपुर के दमोहनाका में मेट्रो का बस ऑपरेटर ड्यूटी के दौरान अचेत होकर स्टेयरिंग सीट से नीचे गिर गया।
- 15 April 2025 7:15 PM IST
Jabalpur News: अस्पताल में कैशलेस की सुविधा नहीं दी, अब क्लेम भी नहीं दे रहे
इलाज के दौरान अस्पताल में कैशलेस का दावा करने वाली बीमा कंपनियां आम लोगों के साथ गोलमाल कर रही हैं। यह आरोप पॉलिसी धारकों के द्वारा लगाया जा रहा है। परेशान होकर बीमितों को अपने खर्च पर पूरा इलाज कराना पड़ रहा है।
- 15 April 2025 7:14 PM IST
Jabalpur News: व्यस्ततम सड़क के किनारे खोद दी नाली और भूल गए
शहर में मालवीय चौक की सबसे व्यस्ततम सड़क के किनारे नाली खोद दी गई है। नाली खोदने के बाद नगर निगम के अधिकारी काम कराना भूल गए हैं। 3 दिन से नागरिक परेशान हो रहे हैं। नाली के मलबे के कारण यहां बार-बार जाम लग रहा है।
- 15 April 2025 7:14 PM IST
Chhindwara News: दो मासूमों की मौत..कुएं में गिरी बालिका और पेड़ से गिरे बालक ने तोड़ा दम
कोयलांचल के शिवपुरी और उमरेठ में दो अलग-अलग दुखद घटनाओं में एक 12 साल की बच्ची और 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। पहला मामला शिवपुरी के ढाला का है यहां कुएं में गिरने से एक बालिका की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना उमरेठ के खारापिंडरई की है।
- 15 April 2025 7:13 PM IST
Chhindwara News: रेलवे क्रिकेट-शेरदिल सौंसर तीसरी बार बना चैम्पियन
रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता का खिलाब शेरदिल सौंसर (इंजीनियरिंग सौंसर) की टीम ने जीता। इस टीम ने लगातार तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा के तत्वावधान मे रेलवे खेल महोत्सव अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
- 15 April 2025 7:10 PM IST
IPL 2025 - दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
- 15 April 2025 7:03 PM IST
IPL 2025 - PBKS ने जीता टॉस, पहले करेगी बल्लेबाजी
आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में एक तरफ गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स है तो दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत ली है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
- 15 April 2025 6:53 PM IST
तेहरान और वाशिंगटन के बीच दूसरे दौर की परमाणु वार्ता की मेजबानी करेगा मस्कट, ईरान ने की पुष्टि
ईरान ने पुष्टि की है कि ओमान की राजधानी मस्कट तेहरान और वाशिंगटन के बीच दूसरे दौर की "अप्रत्यक्ष" वार्ता की मेजबानी करेगा। समाचार एजेंसी मेहर ने ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई के हवाले से मंगलवार को कहा, "विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि शनिवार को होने वाली दूसरे दौर की वार्ता की मेजबानी मस्कट करेगा।"
- 15 April 2025 6:45 PM IST
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया और राहुल के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्टशीट
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने उनके और ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्टशीट दाखिल की है। ईडी ने चार्टशीट में सुमन दुबे व अन्य लोगों के नाम भी शामिल किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) पर सुनवाई की ताऱीख 25 अप्रैल तय की गई है।
Created On :   15 April 2025 8:00 AM IST