Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 14 March 2025 12:51 PM IST
एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने तमिलनाडु सरकार पर साधा निशाना
तमिलनाडु विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत नाटकीय रही। विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने सदन से वॉकआउट किया, वहीं भाजपा ने सत्र का बहिष्कार किया।
- 14 March 2025 12:46 PM IST
बंगाल स्कूल जॉब केस एक आरोपी के सरकारी गवाह बनने की संभावना
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित जांच एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी के शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर अहम जानकारी जुटाई है। एजेंसियों के मुताबिक चटर्जी से जुड़े एक धर्मार्थ ट्रस्ट का इस्तेमाल अपराध में “आय” को धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए “दान” के रूप में दिखाने के लिए मध्यस्थ के रूप में किया गया था।
- 14 March 2025 12:41 PM IST
वाराणसी के मिंट हाउस में विदेशी पर्यटकों ने खेली होली
देशभर में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच, यूपी के वाराणसी में विदेशी पर्यटकों ने होली का जश्न मनाया। वाराणसी के मिंट हाउस में विदेशी पर्यटकों द्वारा होली मनाई जाती है, यह परंपरा पिछले 20 सालों से चली आ रही है। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने होली के गीत पर डांस किया। साथ ही उन्होंने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
- 14 March 2025 12:06 PM IST
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों ने धूमधाम से मनाई होली
देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को जोश और उमंग के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के प्रहरियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होली का त्योहार मनाकर भाईचारे का संदेश दिया।
- 14 March 2025 11:30 AM IST
ईशा मालवीय हर साल ऐसे मनाती हैं होली, अपनी खास आदत के बारे में किया खुलासा
मशहूर टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय हर साल होली खेलते समय एक खास परंपरा का पालन करती हैं। उन्होंने बताया कि वह हमेशा सबसे पहले भगवान से प्रार्थना करती हैं और उन्हें गुलाल लगाती हैं। उन्होंने बताया, "मैं इसे कोई रस्म नहीं कहूंगी, लेकिन यह एक आदत है जिसका मैं हर साल पालन करती हूं। मैं हमेशा सबसे पहले भगवान से प्रार्थना करती हूं और गुलाल लगाती हूं। यह ऐसी चीज है जिसे मैं कभी नहीं छोड़ती। इसके बाद, हम होली मनाना शुरू करते हैं।"
- 14 March 2025 10:55 AM IST
आईपीएल 2025 दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को नियुक्त किया अपना कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए कप्तान बनाया है। केएल राहुल भी कप्तानी के दावेदार थे। उन्हें पिछले साल मेगा नीलामी में 14 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा था। हालांकि केएल राहुल एक खिलाड़ी के तौर पर अधिक योगदान देना चाहते थे।
- 14 March 2025 9:45 AM IST
चेन्नई में 28 मार्च को टीवीके की बैठक, भाजपा-डीएमके की नीतियों की होगी कड़ी निंदा
तमिल सुपरस्टार विजय द्वारा स्थापित तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) 28 मार्च को चेन्नई में आम परिषद की बैठक आयोजित करने जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, 23 प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है। इनमें से कई प्रस्ताव भाजपा नीत केंद्र सरकार और तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करेंगे।
- 14 March 2025 9:38 AM IST
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों को दी होली की बधाई
देशभर में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों को होली की बधाई दी है। साथ ही होली के अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता भाजपा दफ्तर पहुंच गई हैं।
- 14 March 2025 9:13 AM IST
इजरायली सेना ने लेबनान के बेका पर किए हवाई हमले
लेबनानी और इजरायली सूत्रों के अनुसार, इजरायली सेना ने पूर्वी लेबनान के बेका क्षेत्र में कई हवाई हमले किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि पूर्वी पहाड़ी इलाकों में कौसाया, अल-शाअरा और जनता गांवों के बाहरी इलाकों को निशाना बनाकर कई इजरायली हवाई हमले किए गए।
- 14 March 2025 8:34 AM IST
संभल में अलर्ट मोड पर पुलिस, RRF और PAC की 7 कंपनियां तैनात, ड्रोन से निगरानी
देश में शुक्रवार को होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश के संभल में सुरक्षा को लेकर खास बंदोबस्त किए गए हैं। संभल में पुलिस की टीम, आरपीएफ और पीएसी की 7 कैंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा शहर के संवेदनशील जगहों पर निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया है।
Created On :   14 March 2025 8:00 AM IST