Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 13 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
13 अप्रैल2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 13 April 2025 5:24 PM IST

    IPL 2025 - RR ने RCB को दिया 174 रनों का टारगेट

    आईपीएल 2025 में आज यानी रविवार को डबल हेडर मुकाबले का आयोजन किया गया। दिन के पहले मैच में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने हैं। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 173 रन बनाए। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 75 रन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान के दिए टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। टीम के लिए विराट कोहली और फिलिप्स सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है। 

  • 13 April 2025 5:13 PM IST

    बीजेपी नेताओं ने निकाला हिंसा के खिलाफ मार्च

    पश्चिम बंगाल में हिंसा और SSC शिक्षकों की नौकरी जाने को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला है। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार के साथ अन्य नेता भी शामिल रहे थे। 

  • 13 April 2025 5:07 PM IST

    संभल में हुआ दो बसों का एक्सीडेंट, 12 से भी ज्यादा लोग हुए घायल

    उत्तर प्रदेश के संभल में रोडवेज और निजी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बसों में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, हादसा नखासा थाना इलाके के संभल हसनपुर रोड स्थित सिंहपुर के पास हुआ। एक तरफ से यात्रियों से भरी रोडवेज बस आ रही थी, जबकि सामने से तेज रफ्तार में एक निजी बस भी आ रही थी। अचानक दोनों बसें आमने-सामने आ गईं और जोरदार टक्कर हो गई।

  • 13 April 2025 4:55 PM IST

    बीजेपी के सांसद ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी, बंगाल हिंसा क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा पर अब सियासत तेज हो गई है। भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में हिंसा वाले क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा, नादिया और साउथ 24 परगना में फोर्स तैनात करने की मांग की है। वक्फ कानून के विरोध के नाम पर बंगाल के इन चार जिलों में आतंक फैलाने का काम किया जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इस हिंसा की वजह से हिंदुओं को पलायन करना पड़ रहा है।"

  • 13 April 2025 4:35 PM IST

    बिली जीन किंग कप 2025 के प्लेऑफ के लिए इंडिया ने किया क्वालिफाई

    टीम इंडिया ने बिली जीन किंग कप एशिया-ओसनिया ग्रुप 1 में दूसरा स्थान हासिल करके बिली जीन किंग कप 2025 में अपनी प्लेऑफ की जगह पक्की कर ली है। मेजबान टीम ने शनिवार को पुणे के महालुंगे बालेवाड़ी टेनिस कॉम्प्लेक्स में टूर्नामेंट के अपने अंतिम गेम में कोरिया गणराज्य के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज करके अगले दौर में प्रवेश किया। यह केवल दूसरी बार है जब भारत ने बिली जीन किंग कप के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, इससे पहले 2020 में ऐसा किया था। 

  • 13 April 2025 4:14 PM IST

    वक्फ एक्ट पर हो रही हिंसा पर अनिल विज का बयान आया सामने, कहा- ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन फिल्में देखने का शौक है

    हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसके लिए वहां की सरकार की वोट बैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया। अनिल विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को "रियल टाइम एक्शन फिल्में" देखने का शौक है, जिसमें "सड़कों पर आग लगी रहे, दुकानें जलती रहें और लोग एक-दूसरे का शोषण करते रहें।"

  • 13 April 2025 4:03 PM IST

    आरसीबी की तरफ से आरआर के खिलाफ पहले बॉलिंग को चुना

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 सीजन के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने पुष्टि की कि उनकी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि टीम अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए हरी जर्सी पहन रही है। टॉस के समय उन्होंने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। सतह काफी कठोर और अच्छी लग रही है। हमें पता चल जाएगा कि पिच कैसा व्यवहार करती है।"

  • 13 April 2025 3:56 PM IST

    चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को धोखा दिया- कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

    कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "यह प्रोग्राम आपसी सौहार्द की एक अच्छी कोशिश थी। देश के अलग-अलग हिस्से से लोग आए थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को धोखा दिया और भाजपा का समर्थन किया, आंध्र प्रदेश की जनता को इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे लगता है कि भविष्य में चंद्रबाबू नायडू को जवाब देना होगा कि वह इतनी जल्दी कैसे भूल गए कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गठबंधन की बैठकों या राजनीतिक मंचों से क्या कहते थे।"

  • 13 April 2025 3:54 PM IST

    जेडीयू के भीम संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार

    बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने रविवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भीम संवाद का आयोजन किया। पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से हमें बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है, तभी से सभी लोगों के लिए काम किया है। हम सभी मिलकर बिहार के हित में काम करें। 

  • 13 April 2025 3:40 PM IST

    जदयू के 'भीम संवाद' कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी को दिया 'टास्क'

    बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने रविवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भीम संवाद का आयोजन किया। पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।

Created On :   13 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story