राजनीति: हमारा सीएम फेस नीतीश कुमार, 'महागठबंधन' का कौन दिलीप जायसवाल

पटना, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित 'महागठबंधन' के नेताओं पर तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि एनडीए का सीएम फेस तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और रहेंगे। उनके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और जीतेगा, लेकिन 'महागठबंधन' बताए कि उसका सीएम फेस कौन होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को 'महागठबंधन' की बैठक हुई। दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि 'महागठबंधन' के अंदर घमासान की स्थिति है। कौन सीएम फेस होगा, यह तय नहीं है। राहुल गांधी ने साफ कह दिया है कि अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं होगा, जबकि हम जितने भी जिलों में गए, वहां मन से कह रहे हैं कि हमारे सीएम फेस नीतीश कुमार ही होंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "घमंडिया गठबंधन अब अपनी नाव डूबता देख बार-बार इकट्ठा हो रहा है और दुष्प्रचार करने की रणनीति बना रहा है। बार-बार की बैठक से अब कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता विकास के लिए सरकार को चुनती है, अंधकार के लिए नहीं। अब जनता अच्छे से समझ चुकी है कि विकास सिर्फ एनडीए सरकार ही करती है।"
उल्लेखनीय है कि 'महागठबंधन' की गुरुवार को पहली औपचारिक बैठक हुई। इसमें समन्वय समिति के गठन का सर्वसम्मति से फैसला जरूर किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर निर्णय नहीं हो सका। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि 'इंडिया' ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर कोई संदेह नहीं है, जबकि एनडीए में संदेह है। उन्होंने कहा, "इस सवाल को वहां पूछें जहां कन्फ्यूजन है।"
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी मुद्दों पर सहमति है, कहीं कोई विरोध नहीं है। 'महागठबंधन' एक है। जो भी निर्णय होगा, बता दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजद के अध्यक्ष लालू यादव कई सार्वजनिक मंचों से लोगों से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2025 9:58 PM IST