राजनीति: बिहार विधानसभा चुनाव में हम लोग जनता के मुद्दे को लेकर जाएंगे मैदान में मुकेश सहनी

पटना, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले गुरुवार को हुई महागठबंधन की बैठक के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बैठक में सभी बातों को रख दिया गया है। हम लोग जनता के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम लोगों को काम करना है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सीएम चेहरे को लेकर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि सब चीज का ग्रैंड ओपनिंग होना चाहिए। सब चीज का एक समय होता है। उस पर निर्णय होगा। उसमें कोई समस्या नहीं है। उन्हीं के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे और मजबूती से हम लोग चुनाव लड़ेंगे। कोआर्डिनेशन कमेटी में सभी घटक दलों से दो सदस्य होंगे और सब मिलकर कोई निर्णय लेंगे। आगे हम लोग चुनाव मैदान में जाने के पहले सब कुछ तय कर लेंगे।
मुकेश सहनी ने जदयू कार्यालय के बाहर '2025 से 30... फिर से नीतीश' के पोस्टर लगाए जाने को लेकर कहा कि जब वे जीतेंगे ही नहीं तो क्या फायदा? इस बार जनता की सरकार बनेगी। उन्होंने महागठबंधन छोड़ने के सवाल पर कहा कि मेरा अपना अलग तेवर और कलेवर है। हम जो भी करते हैं, डंके की चोट पर करते हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में बहुत अच्छी बात हुई। सारे मुद्दे जिन पर लोगों को संदेह था, खत्म हो गए। सब कुछ सबके सामने है।
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है। बिहार को बचाने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं। बिहार की भलाई के लिए और बिहार को बर्बादी से बचाने के लिए तेजस्वी यादव कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख बने हैं और महागठबंधन के सभी नेताओं के बीच बैठक हुई है।
उन्होंने कहा कि जो हमारे विरोधी सवाल खड़े कर रहे हैं, उस एनडीए का खुद का कुनबा बिखरने वाला है। एनडीए घबराई हुई है। एनडीए पहले अपना गठबंधन बचाए। पार्टी बचाए, यही बहुत है। महागठबंधन एकजुट है। तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, इसमें भी कोई कंफ्यूजन नहीं है। पूरी तरह स्थिति साफ है और एकजुटता है। किसी ने यह नहीं कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं। तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। वे ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, इसमें कहां कोई शंका है?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2025 9:44 PM IST