Breaking News: आज की बड़ी खबरें-12 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 12 Jan 2025 6:48 PM IST
भारतीय विमेंस की टीम की शानदार जीत
टीम इंडिया ने आयरलैंड विमेंस टीम के खिलाफ रविवार को खेल जा रहे दूसरे वनडे में 116 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इस के साथ भारतीय विमेंस टीम ने सीरीज पर 2-0 के साथ जमाया कब्जा।
- 12 Jan 2025 6:02 PM IST
आईपीएल 2025 के तारीख में बदलाव
आईपीएल 2025 के तारीख में बदलाव हो गया है। पहले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 मार्च से होने वाली थी। लेकिन रविवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने बताया कि अब इसका आगाज 23 मार्च को होगा।
- 12 Jan 2025 5:41 PM IST
बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी है AAP- स्मृति ईरानी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, "आम आदमी पार्टी के नेता राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऐसे मुद्दों पर चुप क्यों हैं? वे घुसपैठिए कौन हैं जो फर्जी वोटर कार्ड बनाकर हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करना चाहते हैं? आम आदमी पार्टी के विधायक जांच एजेंसियों के साथ समन्वय क्यों नहीं कर रहे हैं? आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी है।"
- 12 Jan 2025 5:30 PM IST
दिल्ली पुलिस को 17 सालों बाद मिली कामयाबी
दिल्ली पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को धर दबोचा है। बता दें, इस आरोपी को साल 2007 में प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया गया था।
- 12 Jan 2025 5:18 PM IST
राजद पर नितिन नवीन का हमला
बिहार विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले चुनावी सरगर्मी साफ देखी जा रही है। राजद के अपशब्द ट्वीट पर बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा, "आरजेडी ने कभी भी संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति नहीं की, शुरू से ही तेल पिलावन एवं लाठी भजामन वाले उनके बोल रहे हैं। उनके माता-पिता के कालखंड में जिस तरह से बिहार को उन्होंने अपमानित किया वह सबको याद है, जिन्होंने बिहारी कहलाने को पूरे देश में अपमानित कराया वह क्या बात करेंगे।"
- 12 Jan 2025 4:59 PM IST
आयरलैंड को लगा तीसर झटका
राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में आयरलैंड को 100 रन का आंकड़ा पार करते ही तीसरा झटका लगा। टीम ने 101 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट खो दिया है। भारतीय गेंदबाज प्रिया मिश्रा ने 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओर्ला प्रेंडरगास्ट को पवेलियन रवाना किया।
- 12 Jan 2025 4:56 PM IST
बीसीसीआई ने नए सचिव के नाम पर लगाई मुहर
बीसीसीआई ने रविवार 12 जनवरी को हुए स्पेशल जनरल मीटिंग में नए सचिव के नाम पर मुहर लगा दी है। नए सचिव के तौर पर कार्यकारी सचिव के रूप में कार्यरत देवजीत सैकिया को नया सचिव नियुक्त किया गया है।
- 12 Jan 2025 4:47 PM IST
भारत बनाम आयरलैंड दूसरा वनडे
भारत के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 24 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं।
- 12 Jan 2025 4:37 PM IST
बदला नजर आएगा 200 साल पुराना कब्रिस्तान
शिमला में अंग्रेजों के जमाने से मौजूद एक कब्रिस्तान को विकसित करने को लेकर कोर्ट ने नगर निगम को मंजूरी दे दी है।
- 12 Jan 2025 4:29 PM IST
भारतीय महिला टीम ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड
भारतीय विमेंस टीम और आयरलैंड के बीच आज यानी रविवार 12 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। बता दें, सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत हासिल की थी। सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसल किया था। इस दौरान निर्धारित 50 ओवरों में उन्होंने 5 गंवाकर 370 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Created On :   12 Jan 2025 8:00 AM IST