Breaking News: आज की बड़ी खबरें 08 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 8 Jan 2025 5:35 PM IST
क्या अजित पवार-शरद पवार आएंगे साथ? रोहित पवार ने कर दी तस्वीर साफ
महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज होती दिख रही है। आगामी महानगर पालिका चुनाव को लेकर अजित पवार और शरद पवार के साथ आने की चर्चा तेज हो गई है। शरद पवार की एनसीपी ने बुधवार (8 जनवरी)-गुरुवार (9 जनवरी) को राजधानी मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया है। इस मीटिंग में पार्टी के नेता, एमपी, एमएलए और पदाधिकारियों मौजूद रहेंगे जो नगर पालिका चुनाव की रणनीति पर बातचीत करेंगे। इस कड़ी में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेता रोहित पवार ने चाचा-भतीजे के साथ आने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा अगर अजित पवार और शरद पवार चाहें तो साथ में आ सकते हैं। हालांकि, उन्हें पता नहीं ऐसा होगा या नहीं।
- 8 Jan 2025 5:28 PM IST
क्या पाकिस्तान के हाथ से चली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी पाकिस्तान के हाथ से टूर्नामेंट की मेजबानी छिन सकती है।
- 8 Jan 2025 5:20 PM IST
राज्य सरकार के अधिकारों पर हमला
माकपा ने कुलपतियों की नियुक्ति वाले यूजीसी के बदले नियमों को बताया राज्य सरकार के अधिकारों पर हमला
- 8 Jan 2025 5:10 PM IST
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर अजित पवार ने लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत के बयान से बुधवार को सियासी उबाल आ गया है। दरअसल, उन्होंने डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार की पार्टी महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दल एनसीपी शरद पवार की एनसीपी में दरार डालने का प्रयास कर रही है।
- 8 Jan 2025 5:05 PM IST
10 जनवरी को BJP सीईसी की बैठक
दिल्ली चुनाव को लेकर 10 जनवरी को BJP सीईसी की बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है।
- 8 Jan 2025 4:59 PM IST
भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, निफ्टी 23,700 स्तर से नीचे
भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बुधवार के कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच सपाट बंद हुआ। कारोबार के अंत में ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, मेटल और रियलिटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,148.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18.95 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ।
- 8 Jan 2025 4:43 PM IST
"पुजारी ग्रंथी योजना" से प्रभावित
आम आदमी पार्टी की "पुजारी ग्रंथी योजना" से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए सदस्य। केजरीवाल को आशीर्वाद देते हुए पार्टी का समर्थन करने की घोषणा की है।
- 8 Jan 2025 4:34 PM IST
मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में बड़ी सेंध
दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में बड़ी सेंध लगाते हुए उसके कई सदस्यों को आप में शामिल कराया है।
- 8 Jan 2025 4:21 PM IST
टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर को लागू करने की फिराक में है आईसीसी, क्रिकेट के दिग्गजों ने जताई आपत्ती
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल जल्द ही टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर को लागू करने की फिराक में है। जिसके लिए वह बीसीसीआई, ईसीबी और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रहा है। लेकिन इसपर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आपत्ती जाहिर की है। इनमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ शामिल हैं।
- 8 Jan 2025 4:08 PM IST
देश में HMPV के कुल आठ मामले दर्ज
इस समय HMPV के कुल आठ मामले दर्जकिए गए हैं। जिसमें कर्नाटक में एक, गुजरात में एक, महाराष्ट्र में तीन, तमिलनाडु में दो और पश्चिम बंगाल में एक मरीज हैं।
Created On :   8 Jan 2025 8:00 AM IST