Breaking News: आज की बड़ी खबरें- 06 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 6 Jan 2025 5:43 PM IST
बीपीएससी छात्रों के आंदोलन पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर शुरू हुई राजनीति अब चरम पर पहुंच गई है। परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, राजद के प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने प्रशांत किशोर पर छात्रों के आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया।
- 6 Jan 2025 5:03 PM IST
शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। इस बात की जानकारी घरेलू अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम ने सोमवार को दी।
- 6 Jan 2025 4:45 PM IST
बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिवार ने जहर खा की खुदखुशी
बेंगलुरु के एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसका परिवार एक साथ मृत पाए गए। मृतकों की पहचान 38 साल के अनूप कुमार, 35 साल की उसकी पत्नी राखी, 5 साल की बेटी अनुप्रिया और 2 साल के बेटे प्रियांश के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, मामला आत्महत्या का है।
- 6 Jan 2025 4:29 PM IST
अमेरिका में मौसम ने ली करवट
संयुक्त राज्य अमेरिका में मौसम अचानक बदल गया है। वहां के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी, तेज हवाएं और गिरते तापमान की वजह से खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है।
- 6 Jan 2025 4:15 PM IST
रेलवे में निकली हैं हजारों भर्तियां, जानें क्या है आवेदन करने का पूरा प्रोसेस
रेलवे में काम करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दसवीं और आईटीआई पास करने वाले युवाओं के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे ने एक शानदार अवसर निकाला है। रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के भीषण पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
- 6 Jan 2025 4:06 PM IST
अनुपम ने की पायल कपाड़िया की तारीफ, बोले- 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने गहरा प्रभाव छोड़ा
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पायल कपाड़िया के साथ ही उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की सराहना की और कहा कि इसने उन पर गहरा प्रभाव डाला। ओटीटी पर डेब्यू करने वाली इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुपम ने कहा- 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने मुझ पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। ऐसी फिल्म मिलना दुर्लभ है, जो न केवल एक कहानी कहती है बल्कि आपको भीतर गहराई से जगाती है।”
- 6 Jan 2025 3:54 PM IST
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का हुआ ऐलान
तीन वनडे मैचों की सीरीज में कैरेबीयाई टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय महिला टीम का सामना आगामी 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन वनडे मैच खेलने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी 6 जनवरी को इस सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम की बागडोर सौंपी है।
- 6 Jan 2025 3:44 PM IST
Seoni News: खैरी टोला में टाइगर की दहशत, दो मवेशियों का किया शिकार
जिले में टाइगर की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। छपारा से लगभग चार किमी दूर स्थित खैरी टोला गांव के पास खेत में बंधे दो मवेशियों को टाइगर द्वारा मौत के घाट उतारे जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई। रविवार की सुबह दोनों मवेशियों को मृत हालत में पाया गया।
- 6 Jan 2025 3:42 PM IST
अफ्गानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 72 रनों से दी मात
अफ्गानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में राशिद खान की दमदार गेंदबाजी के बदौलत अफगानों ने मेजबान जिम्बाब्वे को 72 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ उन्होंने सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया है।
- 6 Jan 2025 3:30 PM IST
छत्तीसगढ़ के नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को बनाया निशाना,7 जवान हुए शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया। माओवादियों ने IED ब्लास्ट करके जवानों की गाड़ी को उड़ाया है, जिसमें 7 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। वहीं, कुछ जवानों के घायल होने की भी सूचना है। बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।
Created On :   6 Jan 2025 7:57 AM IST