राजनीति: ओडिशा नवीन पटनायक 9वीं बार चुने गए बीजेडी के अध्यक्ष, पार्टी नेताओं ने दी बधाई

भुवनेश्वर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 9वीं बार बीजू जनता दल (बीजेडी) का अध्यक्ष चुना गया है। बीजेडी (एसआरओ) के राज्य रिटर्निंग ऑफिसर ने नवीन पटनायक को 9वीं बार निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।
दरअसल, गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राज्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप देब की मौजूदगी में नवीन पटनायक ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। शनिवार को भुवनेश्वर स्थित पार्टी मुख्यालय शंख भवन में नवीन पटनायक के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गई।
साल 1997 में बीजेडी के गठन के बाद से ही नवीन पटनायक पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। उन्हें ऐसे समय पर फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है, जब बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेडी को हार का सामना करना पड़ा। 24 साल में पहली बार बीजेडी विपक्ष की भूमिका निभा रही है।
बीजेडी विधायक अरुण साहू ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमारे नेता ने एक बार फिर पार्टी की कमान संभाली है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा के हितों की लगातार उपेक्षा के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया है। राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी और विकास परियोजनाओं को रोक दिया है और हमें लोगों के अधिकारों तथा आकांक्षाओं के लिए अपनी लड़ाई तेज करने को कहा है।"
साहू ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "हमारे नेता की ऊर्जा और संकल्प प्रेरणादायक हैं। उन्होंने हमसे भाजपा सरकार के अत्याचार के खिलाफ उठने और ओडिशा के भविष्य के लिए अथक प्रयास करने का आग्रह किया है।"
वहीं, राज्यसभा के पूर्व सांसद और बीजेडी के वरिष्ठ नेता अमर पटनायक ने आईएएनएस से कहा, "वह हमेशा से ताकत का स्तंभ और प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। उनके नेतृत्व ने पार्टी में नई ऊर्जा भरी है। विपक्ष में रहते हुए भी हम ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए उसी समर्पण के साथ प्रतिबद्ध हैं।"
पार्टी प्रवक्ता संतृप्त मिश्रा ने भी नवीन पटनायक को बधाई दी। उन्होंने कहा, "सब लोग खुश हैं। पूरा ओडिशा उत्सव मना रहा है। मुझे यकीन है कि पार्टी और अधिक एकजुट और मजबूत होगी। हम अगले चुनाव में सत्ता में वापसी की उम्मीद करते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 April 2025 6:51 PM IST