राजनीति: भाजपा हमेशा दिवंगत लोगों से सवाल करती है भूपेश बघेल

भाजपा हमेशा दिवंगत लोगों से सवाल करती है  भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा दिवंगत लोगों से सवाल करती है।

रायपुर, 10 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा दिवंगत लोगों से सवाल करती है।

भूपेश बघेल ने भाजपा सांसद संतोष पांडेय के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मोहला-मानपुर जिले में नक्सलियों के साथ गिरफ्तार विवेक सिंह के संबंध भूपेश बघेल और उनके स्वर्गीय पिता नंदकुमार बघेल से है। उन्होंने कहा कि स्वर्गवासी होने के बाद किसी से कैसे सवाल करेंगे, क्योंकि जवाब देने के लिए वह उपस्थित हैं ही नहीं।

उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा दिवंगत लोगों से सवाल करती है। वह गांधी, नेहरू, इंदिरा गांधी से सवाल करते हैं। आज मेरे पिताजी से सवाल कर दिया, मैं संतोष पांडेय से कहना चाहूंगा कि वह वहां (स्वर्ग) चले जाएं और जवाब लेकर आ जाएं। मूर्खता की हद हो गई, सभी लोग जानते हैं कि मेरा पिता से राजनीतिक विरोधाभास था, उनकी लाइन अलग थी, मेरी अलग है। वह मेरे साथ रहते भी नहीं थे, वह स्वतंत्र रहते थे।

उन्होंने कहा कि संतोष पांडेय के बयान से यह साफ हो जाता है कि उनकी मानसिकता क्या है। ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति के बारे में मैं कोई बयान नहीं देना चाहता। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों के बंगले में नक्सली जाकर हफ्ता वसूली करते रहे हैं, यह बात सब जानते हैं।

बता दें कि भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा था कि नक्सलियों के साथ गिरफ्तार विवेक सिंह स्वर्गीय नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा है। अब भूपेश बघेल बताएं, यह रिश्ता क्या कहलाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2024 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story