खेल: अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारत की हार, बांग्लादेश ने किया खिताब का बचाव
दुबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। अंडर 19 एशिया कप के फ़ाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से पटखनी देते हुए ख़िताब का बचाव कर लिया है। बांग्लादेश की इस जीत के सबसे बड़े हीरो इक़बाल हुसैन इमोन साबित हुए जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार और हरवंश पंगालिया के विकेट शामिल थे।
इमोन को अपने इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। टूर्नामेंट में 13 विकेट हासिल करने वाले इमोन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी चुना गया।
अब तक सबसे ज़्यादा आठ बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। तेज़ गेंदबाज़ों की जोड़ी युधाजीत गुहा और चेतन शर्मा के साथ साथ हार्दिक राज ने दो-दो विकेट चटकाए। गेंदबाज़ों की अनुशासनात्मक गेंदबाज़ी की बदौलत बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में महज़ 198 रन ही बना पाई। हालांकि बांग्लादेश इतना स्कोर भी नहीं बना पाता अगर शिहाद जेम्स ने 40, रिज़ान हसन ने 47 और फ़रीद हसन ने 39 रनों की पारी नहीं खेली होती।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही आयुष म्हात्रे एक के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए जबकि सेमीफ़ाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी भी 9 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सी आंद्रे सिद्धार्थ और केपी कार्तिकेय ने पारी को संभालने की कोशिश ही की थी कि टीम के 73 के स्कोर पर कार्तिकेय के चौथे विकेट के रूप में आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई और भारत ने 92 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए ।
हालांकि टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने एक छोर पर संघर्ष करना नहीं छोड़ा था लेकिन जब टीम का स्कोर 115 पर पहुंच तब वह भी 26 के निजी स्कोर पर अज़ीज़ुल हकीम का शिकार बन गए। हकीम ने भी भारत को तीन झटके दिए, जिसमें कप्तान का शिकार करने के अलावा हार्दिक राज और चेतन शर्मा का विकेट शामिल था।
भारत 139 (मोहम्मद अमान 26, हुसैन इमोन 24 पर 3) को बांग्लादेश 198 (रिज़ान हसन 47, शिहाद जेम्स 40, युधाजीत गुहा 29 पर 2) ने 59 रनों से हराया
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Dec 2024 7:03 PM IST