राष्ट्रीय: पीएम मोदी ने राम मंदिर को आकार देने वाले श्रमवीरों पर की पुष्प वर्षा
अयोध्या, 22 जनवरी (आईएएनएस)। पूरे देश को लंबे समय से जिस घड़ी का इंतजार था। वो पूरी हो गई है। अयोध्या के राममंदिर में प्रभु विराजमान हो गए हैं। यहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। इस पल के साक्षी रहे पीएम मोदी न सिर्फ रामलला के सामने साष्टांग हुए बल्कि मंदिर को आकार देने वाले श्रमवीरों पर पुष्प वर्षा भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाले मजदूरों पर फूलों की वर्षा की। यह मजदूर मंदिर बनाने वाली अलग-अलग कंपनियों के हैं। इन्होंने दिन रात मेहनत कर तय समय पर मंदिर का निर्माण किया। पीएम ने राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए।
श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे अतिथियों का अभिवादन भी किया।
मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आयोजन बहुत सुंदर ढंग से हुआ। बड़ी शांति से और विधि-विधान से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2024 9:59 AM IST