विज्ञान/प्रौद्योगिकी: भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का दिखा दम, सामने आया देश में डिजाइन और बना लैपटॉप

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर हुआ लैपटॉप दिखाया।
भारत सरकार की ओर से 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
वीडिया में दिखाया गया स्वदेशी लैपटॉप इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर में देश की बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन क्षमता को दिखाता है।
क्लिप में वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज के सीईओ पुनीत अग्रवाल ने हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक लैपटॉप के पूरे मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को बताया।
वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है। कंपनी के पास एंड-टू-एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट में विशेषज्ञता है। साथ ही डिजाइन और प्रोटोटाइप से लेकर लार्ज-स्केल मैन्युफैक्चरिंग की भी क्षमता है।
अग्रवाल ने दर्शकों को लैपटॉप के ग्राफिक्स, पीसीआर, मदरबोर्ड और अन्य विशेषताओं के बारे में बताया।
उन्होंने अपनी फैक्ट्री भी दिखाई, जो कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनी हुई है। हालांकि, अपने लैपटॉप ब्रांड का खुलासा नहीं किया।
यह पहल टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए देश के भीतर अधिक उत्पादों को डिजाइन, विकसित और उत्पादित करने के लिए प्रोत्साहित करने के भारत के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने को लेकर लाई गई प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम से देश के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में काफी निवेश आया है।
पिछले महीने सरकार ने ऐलान किया कि आईटी हार्डवेयर के लिए लाई गई पीएलआई 2.0 स्कीम के लॉन्च के 18 महीने में ही 10,000 करोड़ रुपये का उत्पादन हुआ है और 3,900 नौकरियां पैदा हुई हैं।
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बीते 10 वर्षों में मजबूत वृद्धि देखने को मिली है। 2024 में उत्पादन बढ़कर 9.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 2014 में 2.4 लाख करोड़ रुपये पर था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Feb 2025 2:53 PM IST