आईपीएल 2025: ऑरेंज पर साई सुदर्शन, पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा का कब्जा ()

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 का आधा सफर पूरा हो चुका है और ऑरेंज और पर्पल कैप पर अब तक किसी भारतीय बल्लेबाज या गेंदबाज का कब्जा नहीं था। लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन में पहले भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में पहला पायदान हासिल कर लिया है। इससे पहले दूसरी टीमों के विदेशी खिलाड़ियों का कब्जा देखने को मिला।
साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप की दावेदारी ठोकी है। अब तक ऑरेंज कैप पर लखनऊ सुपर जाइंटस के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का ही दबदबा देखने को मिला था। लेकिन, पूरन अब ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
वहीं, पर्पल कैप की रेस में जीटी के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने छलांग लगाई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप की दावेदारी में पहला स्थान हासिल किया है। 7 मैच की सात पारियों में 12 विकेट लेने वाले सीएसके के गेंदबाज नूर अहमद को प्रसिद्ध कृष्णा ने पीछे छोड़ दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं।
आईपीएल 2025 में शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 204 रनों की चुनौती दी। 204 रनों का पीछा करने के लिए उतरी गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का एक फिर से प्रदर्शन किया। साई ने 21 गेंदों में शानदार 36 रन बनाए। पारी के दौरान 5 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा। आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस की बात करे तो 7 मैच की 7 पारियों में 362 रन बनाकर साई सुदर्शन पहले पायदान पर हैं। लखनऊ सुपर जाइंटस के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन दूसरे स्थान पर हैं। पूरन ने 7 मैच की 7 पारियों में 357 रन बनाए हैं।
जीटी के लिए खुशी की बात यह है कि ऑरेंज और पर्पल कैप पर उनके बल्लेबाज और गेंदबाज का कब्जा है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट का आधा सफर ही बीता है। आधा सफर बाकी है। देखना होगा कि जीटी के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बल्लेबाज साई सुदर्शन अपना पहला स्थान बरकरार रख पाते हैं या नहीं। क्योंकि, आईपीएल में हर मैच के साथ समीकरण बदल रहा है। ऐसे में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 April 2025 7:25 PM IST