राजनीति: नितेश राणे के 'सोच कर करें खरीदारी' बयान पर भड़के अबू आजमी, बोले- ये बयान गलत

नितेश राणे के सोच कर करें खरीदारी बयान पर भड़के अबू आजमी, बोले- ये बयान गलत
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे की टिप्पणी 'सोच कर करें खरीदारी' को समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने बेहद निंदनीय माना है। उन्होंने इसे धार्मिक आधार पर देश को तोड़ने वाला बयान बताया। आजमी ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पहलगाम हिंसा की निंदा देश के हर मुसलमान ने की है।

मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे की टिप्पणी 'सोच कर करें खरीदारी' को समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने बेहद निंदनीय माना है। उन्होंने इसे धार्मिक आधार पर देश को तोड़ने वाला बयान बताया। आजमी ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पहलगाम हिंसा की निंदा देश के हर मुसलमान ने की है।

आईएएनएस से बातचीत में आजमी ने कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर हमला किया। देश के मुसलमानों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और कार्रवाई की मांग की। लेकिन अगर कोई मंत्री धर्म के आधार पर सामान खरीदने की बात कहता है, तो यह सोच गलत है। प्रधानमंत्री जी को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। संविधान सबको बराबर हक देता है, फिर कोई मंत्री ऐसी बात कैसे कर सकता है?” उन्होंने कहा कि ऐसे लोग संविधान की शपथ का उल्लंघन कर रहे हैं।

वहीं, आजमी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कश्मीर में हर जगह पुलिस चेकिंग होती है, फिर इतने पर्यटकों के बीच आतंकी कैसे घुस आए? सरकार को जवाब देना चाहिए कि सुरक्षा में चूक कहां हुई। शहीद परिवारों को भी इसका जवाब चाहिए।”

उन्होंने कश्मीरी मुसलमानों की तारीफ की, जिन्होंने हमले के दौरान हिंदू पर्यटकों की जान बचाई। आजमी ने कहा, “एक कश्मीरी मुसलमान ने अपनी जान देकर पर्यटकों को बचाया। कश्मीरियों ने हिंदुओं को अपने घरों में पनाह दी। यह इंसानियत का उदाहरण है, जिसे मैं सलाम करता हूं।”

उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया। आजमी ने कहा, “कुछ लोग देश को हिंदू-मुसलमान में बांटना चाहते हैं। वे कहते हैं कि मुसलमानों से सामान न खरीदें। क्या विदेशों में काम करने वाले भारतीयों से भी धर्म पूछा जाएगा? देश का 25 फीसदी राजस्व अरब देशों से आता है। क्या उसे भी बंद करेंगे?”

आजमी ने केंद्र से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, तो रिश्ते तोड़ें। हर भारतीय इसका समर्थन करेगा। लेकिन धर्म के नाम पर देश को बांटने की कोशिश बंद हो। हम इंसानियत और संविधान के साथ खड़े हैं।”

बता दें कि नितेश राणे ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा था कि पहलगाम आतंकी हिंसा से सबक लेते हुए अब धर्म विशेष के लोगों से खरीदारी सोच-समझकर करनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story