बॉलीवुड: देव मैथ्यूज की भूमिका निभाने से पहले अभिलाष थपलियाल ने 'मैदान' के लिए फुटबॉल सीखी
मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'मैदान' में कमेंटेटर देव मैथ्यूज की भूमिका निभाने वाले एक्टर अभिलाष थपलियाल ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की।
एक्टर ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा ने उन्हें 2018 में फोन किया था और कहा था कि मैं फुटबॉल सीखना शुरू कर दूं।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, मैंने लगभग एक महीने तक प्रशिक्षण लिया, लेकिन ऑडिशन में सफल नहीं हो सका। मैं पूरे समय उनके संपर्क में था और एक बार शूटिंग देखने भी गया था, मुझे पता था कि वह जो बना रहे हैं, वह बेमिसाल होगी।
उन्होंने बताया, ''2022 में मुझे फिर से उनका फोन आया और उन्होंने मुझसे फिल्म का सूत्रधार बनने के लिए कहा, मैं खुशी से सहमत हो गया। हमने 4-5 दिनों तक स्क्रिप्ट पर काम किया और सीधे शूटिंग के लिए चले गए। उन्होंने मुझे मेरे किरदार कमेंटेटर देव मैथ्यूज को लेकर खुली छूट दी।''
'मैदान' में अपनी भूमिका के लिए एक्टर ने रेडियो जॉकी के रूप में अपने अनुभव का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि फिल्म में अपनी भूमिका के माध्यम से वह दर्शकों को प्रत्येक मैच के दांव और मैदान में शामिल पात्रों की व्यक्तिगत यात्रा की गहरी समझ प्रदान करते हैं।
अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "भारतीय दर्शकों द्वारा 'कैनेडी' देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, त्योहारों के लिए अभी एक खूबसूरत लघु फिल्म पूरी की है, समय आने पर कुछ और बेहद दिलचस्प प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करूंगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 8:19 PM IST