राजनीति: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया वीरेंद्र सचदेवा
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर दिल्ली की आम आदमी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति को खराब करने का आरोप लगाया।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की सरकार ने पिछले 10 सालों में दिल्ली का जो बेड़ा गर्ग किया है, उसका गुस्सा अब दिल्ली सरकार को झेलना पड़ेगा। मनीष सिसोदिया खुद जमानत पर छूटे हैं। देवली और सुल्तानपुरी में उनका विरोध हुआ। यहां उन्होंने लोगों को सुविधाएं देने की बजाय सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया।”
उन्होंने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का बुधवार को उत्तम नगर में बुजुर्गों ने घेराव किया। दिल्ली में बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है और राशन कार्ड भी नहीं बन पा रहे हैं। यहां सड़कों का बुरा हाल है और पीने का पानी भी नहीं है। आखिर दिल्ली सरकार कर क्या रही है।”
वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “दिल्ली का प्रशासन पूरी तरीके से फेल हो चुका है। आम आदमी पार्टी के जो मंत्री हैं, वह सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। उन्हें दिल्ली की जनता से कुछ लेना देना नहीं है। मैं सिर्फ यही कहूंगा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। जब जन आक्रोश इतना है तो इनको पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
उन्होंने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और दिल्ली सरकार की मंत्री कहती हैं कि जेल में बंद केजरीवाल की तस्वीर को 15 अगस्त से जुड़े कार्यक्रम में नहीं लगाया गया। सब जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल, भ्रष्टाचार, चोरी और दलाली के कारण जेल में बंद हैं। ऐसी बात करना आम आदमी पार्टी की सरकार का दोगलापन है। मेरा मानना है कि अधिकारियों ने बहुत अच्छा काम किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2024 4:14 PM IST