व्यापार: 2022 की तुलना में 2023 में 5.2 प्रतिशत बढ़ी चीन की जीडीपी

2022 की तुलना में 2023 में 5.2 प्रतिशत बढ़ी चीन की जीडीपी
बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर वर्ष 2023 की राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति का परिचय दिया। परिचय के अनुसार वर्ष 2023 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद 1260 खरब 58 अरब 20 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल से 5.2 प्रतिशत बढ़ा।

बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर वर्ष 2023 की राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति का परिचय दिया। परिचय के अनुसार वर्ष 2023 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद 1260 खरब 58 अरब 20 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल से 5.2 प्रतिशत बढ़ा।

प्राथमिक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 89 खरब 75 अरब 50 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल से 4.1 प्रतिशत बढ़ा। द्वितीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 482 खरब 58 अरब 90 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल से 4.7 प्रतिशत बढ़ा। तृतीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 688 खरब 23 अरब 80 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल से 5.8 प्रतिशत बढ़ा।

इसके अलावा वर्ष 2023 में चीन के अनाज का कुल उत्पादन 69 करोड़ 54 लाख 10 हजार टन रहा, जो पिछले साल से 1.3 प्रतिशत बढ़ा। वर्ष 2023 में नागरिक उपभोग कीमतों का सूचकांक (सीपीआई) पिछले साल से 0.2 प्रतिशत बढ़ा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2024 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story