राष्ट्रीय: बिहार के लखीसराय में दाल व्यवसायी के मुंशी से 5.35 लाख की लूट मामले में 5 गिरफ्तार
लखीसराय, 19 जून (आईएएनएस)। बिहार की लखीसराय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट हुई थी। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिसमा पुल के पास सोमवार को दाल व्यवसायी के मुंशी के साथ हुई 5.35 लाख हजार रुपये की लूट का खुलासा किया है। एसआईटी ने इस लूटकांड में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने लूट के 4.30 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस को इस लूट कांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले आरोपी की तलाश है।
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को दाल व्यवसायी के मुंशी अरुण कुमार से रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिसमा पुल के पास लूट की वारदात हुई थी। दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उनसे 5.35 लाख रुपये की लूट की थी। इस वारदात के बाद आनन-फानन में डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि एसआईटी ने सबसे पहले इस लूटकांड में शामिल अपराधी दिलखुश को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया। दिलखुश की निशानदेही पर नीतीश कुमार, विमलेश कुमार, राकेश कुमार, सोनू कुमार को एसआईटी ने शेखपुरा जिले के जमालपुर से गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक, चार मोबाइल और 4.30 लाख रुपये बरामद किये गए हैं। एसपी ने आगे बताया कि इस वारदात में लाइनर की भूमिका निभाने वाला आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम छापेमारी कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jun 2024 7:30 PM IST