राजनीति: जबलपुर के जिला अस्पताल का विस्तार, अब होगी 500 बिस्तर की क्षमता
जबलपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर के जिला अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है। इस जिला अस्पताल को विक्टोरिया अस्पताल के नाम से जाना जाता है। इसमें मरीजों के बिस्तर की क्षमता के साथ अन्य कई सुविधाओं की बढ़ोतरी की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि विक्टोरिया अस्पताल में मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या 275 से बढ़ाकर 500 की जानी है। इसके लिए 33 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि जिला अस्पताल के बनाए जा रहे नए भवन में चार मंजिल की बिल्डिंग बनाई जाएगी। भूतल पर ओपीडी, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, डॉक्टर व नर्सिंग ड्यूटी रूम समेत अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी। पहली मंजिल पर आईसीयू, एनआईसीयू, तीन ऑपरेशन थिएटर, डायलिसिस कक्ष समेत अन्य इंतजाम किए जाएंगे। वहीं अन्य मंजिलों पर ऑपरेशन थिएटर, प्रतीक्षालय, मरीजों के वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, और अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
जबलपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज भी है, मगर शहर के बीच में यह अस्पताल है और इसमें सुविधाओं के साथ-साथ बिस्तर की क्षमता में भी बढ़ोतरी की जरूरत महसूस की जा रही थी। उसी के चलते अब नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। नई इमारत के बन जाने से जहां मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी, वहीं चिकित्सालय में सेवा देने वाले चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना आसान हो जाएगा।
बताया जाता है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होती है और उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। अब नई इमारत के बनने से सुविधाएं मिलना आसान हो जाएगा। कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब मरीजों को समय पर बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाई।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2025 4:56 PM IST