अन्य: छत्तीसगढ़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर
रायपुर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के जंगल में हुई मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी नक्सली रतन कश्यप को मार गिराया गया। वह मिलेशिया प्लाटून का डिप्टी कमांडर था।

रायपुर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के जंगल में हुई मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी नक्सली रतन कश्यप को मार गिराया गया। वह मिलेशिया प्लाटून का डिप्टी कमांडर था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी।

इस सूचना के आधार पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को मौके की ओर रवाना किया गया। वहां नक्सली और सुरक्षा बल के जवानों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई।

पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसकी पहचान मिलेशिया प्लाटून के डिप्टी कमांडर रतन कश्यप उर्फ सलाम के तौर पर हुई है। यह नक्सली कई पुलिस पर हुए हमले में शामिल रहा है, इसने वर्ष 2020 में बस्तर जिले के मांरडूम थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला किया था, जिसमें दो जवान शहीद हुए थे।

इतना ही नहीं एक पुलिस जवान की हत्या में भी यह शामिल था, इसके खिलाफ दंतेवाड़ा जिले के कई थानों में हत्या और हत्या के प्रयास सहित अनेक मामले दर्ज थे।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएमएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jan 2024 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story