राजनीति: रेल दुर्घटना पर मंत्रालय हुआ सख्त, प्रतिदिन औसतन 40.5 किलोमीटर हो रहा रेलवे निर्माण कार्य

रेल दुर्घटना पर मंत्रालय हुआ सख्त, प्रतिदिन औसतन 40.5 किलोमीटर हो रहा रेलवे निर्माण कार्य
पिछले कई महीनों से देशभर में रेल हादसे हो रहे हैं। हर दिन कहीं रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे जा रहे हैं तो कहीं बदमाश लोहे का रॉड रखकर रेल हादसे को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर रेलवे प्रशासन सख्त हो गया है।

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। पिछले कई महीनों से देशभर में रेल हादसे हो रहे हैं। हर दिन कहीं रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे जा रहे हैं तो कहीं बदमाश लोहे का रॉड रखकर रेल हादसे को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर रेलवे प्रशासन सख्त हो गया है।

इन सभी समस्याओं को लेकर बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेल मंत्री ने रेलवे से जुड़ी समस्याओं और रेलवे के विस्तार पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, "हम सभी रेल दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कर रहे हैं। कई दुर्घटनाओं के साक्ष्य मिले हैं। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। मैं नहीं मानता कि रेलवे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का विषय है। मेरा मानना ​​है कि रेलवे और रक्षा ऐसी संस्थाएं हैं, जिन्हें राजनीतिक नजरिए से परे देखा जाना चाहिए। ये दोनों संस्थाएं देश की जीवन रेखा हैं। इनमें अगर कोई नुकसान होता है, चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी को मिलकर इसके बारे में सोचना चाहिए। नागरिक, मीडियाकर्मी और उद्योग जगत, सभी को मिलकर इस पर काम करना चाहिए। इसकी आलोचना नहीं की जानी चाहिए।"

रेलवे के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। दस साल पहले रेलवे का औसत निर्माण कार्य प्रतिदिन 4 किलोमीटर था। अब भारतीय रेलवे का औसत निर्माण कार्य प्रतिदिन 40.5 किलोमीटर हो गया है। जबकि पिछले साल एक साल के भीतर 5,300 किलोमीटर निर्माण कार्य हुआ था।

बता दें कि पिछले दिनों फर्रुखाबाद में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर भटासा स्टेशन के पास ट्रैक पर लकड़ी का गट्ठा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश का पर्दाफाश किया था। दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वे ट्रेन पलटाकर मशहूर होना चाहते थे। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे कासगंज-फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर भटासा स्टेशन के पास स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के आगे लकड़ी का लट्ठा रखकर उसे पटरी से उतारने की साजिश रची गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story