क्रिकेट: आईपीएल 2025 वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत केकेआर ने एसआरएच को 80 रन से हराया

आईपीएल 2025  वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत केकेआर ने एसआरएच को 80 रन से हराया
वेंकटेश अय्यर की तेज-तर्रार 60 रनों की पारी के बाद वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) पर 80 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

कोलकाता, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। वेंकटेश अय्यर की तेज-तर्रार 60 रनों की पारी के बाद वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) पर 80 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/6 का स्कोर किया। इसके बाद, 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 2.1 ओवर में नौ रन के अंदर अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए। इसके बाद टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (33) ने बनाए। उनके अलावा कमिंडू मेंडिस 27 (20 गेंद), नीतीश कुमार रेड्डी 19 (15 गेंद) और कप्तान पैट कमिंस 14 (15 गेंद) ही डबल डिजिट में स्कोर कर पाए।

केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल को दो तथा सुनील नारायण और हर्षित राणा को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) और सुनील नारायण (7) के रूप में अपने शुरुआती दो विकेट मात्र 16 रनों पर ही गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 (27 गेंद) और अंगकृष रघुवंशी 50 (32 गेंद) ने तेज-तर्रार पारी खेली।

पांचवे नंबर पर आए वेंकटेश अय्यर ने 60 (29 गेंद) ने टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रिंकू सिंह ने भी अंत में नाबाद 32 रनों (17 गेंद) की महत्वपूर्ण पारी खेली। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए और एसआरएच को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया।

वहीं, एसआरएच की तरफ से मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जिशान अंसारी, हर्षल पटेल और कमिंदु मेंडिस को एक-एक सफलता मिली।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story