राजनीति: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 क्या पालम में जीत की हैट्रिक लगाएगी आप ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025  क्या पालम में जीत की हैट्रिक लगाएगी आप ?
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिले में स्थित पालम विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के लिए काफी अहम है। वर्तमान समय में यह सीट आप के पास है और यहां अपनी पकड़ को बरकरार रखने के लिए उन्होंने उम्मीदवार भी उतार दिया है। हालांकि, कांग्रेस और भाजपा की निगाहें भी इस सीट पर टिकी हुई हैं, अब तक अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों से पर्दा नहीं हटाया है। आइए जानते हैं पालम विधानसभा के चुनावी इतिहास के बारे में।

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिले में स्थित पालम विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के लिए काफी अहम है। वर्तमान समय में यह सीट आप के पास है और यहां अपनी पकड़ को बरकरार रखने के लिए उन्होंने उम्मीदवार भी उतार दिया है। हालांकि, कांग्रेस और भाजपा की निगाहें भी इस सीट पर टिकी हुई हैं, अब तक अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों से पर्दा नहीं हटाया है। आइए जानते हैं पालम विधानसभा के चुनावी इतिहास के बारे में।

पालम विधानसभा सीट पहले पूर्ववर्ती बाहरी दिल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आती थी। हालांकि, साल 2008 में परिसीमन हुआ और फिर यह क्षेत्र, दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा बन गया। यह जगह दिल्ली कैंट, द्वारका और जनकपुरी से घिरी हुई है।

साल 1993 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार बाजी मारी थी। इसके बाद भाजपा को 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत मिली। जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर परिसीमन से पहले 1998 में जीत हासिल की थी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां बाजी मारी और यह सिलसिला 2020 में भी जारी रहा।

2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो आम आदमी पार्टी की भावना गौड़ ने जीत दर्ज की थी। उनको 92,775 वोट मिले और वोट शेयर 59.15% था। जबकि भाजपा के विजय पंडित को 60,010 वोट मिले थे और वोट शेयर 38.26% था। वहीं, तीसरे नंबर पर नोटा रहा था, जिसे 0.54% के साथ 848 वोट मिले थे।

इस बार आप ने यहां से अपने उम्मीदवार को बदला है। उन्होंने भावना गौड़ की जगह जोगिंदर सोलंकी को मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं की है। हालांकि, दोनों ही दल यहां जीत के दावे कर रहे हैं।

पालम विधानसभा सीट पर वोटरों की संख्या दो लाख से अधिक है। यहां पुरुष मतदाता 1,32,975, महिला मतदाता 1,16,534 और थर्ड जेंडर की संख्या 9 है। यहां कुल वोटर 2,49,458 हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jan 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story