बॉलीवुड: नए मिशन पर अजय देवगन, ‘रेड 2’ की रिलीज डेट आई सामने

नए मिशन पर अजय देवगन, ‘रेड 2’ की रिलीज डेट आई सामने
‘शैतान’ के बाद वर्सेटाइल अभिनेता अजय देवगन नए मिशन पर निकलने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ‘रेड 2’ का नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट अनाउंस की।

मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘शैतान’ के बाद वर्सेटाइल अभिनेता अजय देवगन नए मिशन पर निकलने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ‘रेड 2’ का नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट अनाउंस की।

इंस्टाग्राम पर ‘रेड 2’ का पोस्टर शेयर कर अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “अमय पटनायक का अगला मिशन मई 2025 से शुरू होगा! 'रेड 2' 1 मई 2025 को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है!”

मोस्टअवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज को लेकर लेटेस्ट पोस्टर ने फैंस को एक्साइट कर दिया है। जानकारी के अनुसार अपकमिंग फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेष देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, वरुण शर्मा, अरबाज खान के साथ अन्य स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन करने के लिए राज कुमार गुप्ता तैयार हैं। फिल्म की कहानी राज कुमार गुप्ता के साथ आदित्य बेलनेकर, रितेश शाह ने लिखी है। रितेश शाह 'पिंक' और 'एयरलिफ्ट' की कहानी भी लिख चुके हैं।

‘रेड 2’ साल 2018 में रिलीज हुई क्राइम-थ्रिलर ‘रेड’ की सीक्वल है। फिल्म ‘रेड’ का निर्देशन भी राजकुमार गुप्‍ता ने किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डीक्रूज, सानंद वर्मा और सौरभ शुक्‍ला अहम रोल में थे।

फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्‍स ऑफिसर की भूमिका में थे, जिसका नाम अमय पटनायक रहता है। वहीं, सौरभ शुक्ला ‘ताउजी’ की भूमिका में रहते हैं। इनकम टैक्‍स रेड पर बनी फिल्‍म सच्ची घटना पर बेस्ड है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2024 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story