राष्ट्रीय: संयुक्त किसान मोर्चा के 'भारत बंद' में किसान परिषद भी शामिल, पुलिस ने जिले में लगाई धारा 144
नोएडा, 15 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने 16 फरवरी को 'भारत बंद' का ऐलान किया है। इसे लेकर नोएडा में भी किसान परिषद ने किसानों को एकजुट होने का आह्वान किया है।
भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने बयान जारी करके पुलिस की बैरिकेडिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि वो किसान आंदोलन के साथ हैं। किसान फिलहाल संयम बरतें।
दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर जिले में 16 फरवरी को धारा-144 लागू कर दी गई है।
नोएडा में भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-6 और एनटीपीसी सेक्टर-24 नोएडा पर 11 दिसंबर और 18 दिसंबर से लगातार धरना जारी है।
संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को 'भारत बंद' की घोषणा की है। सुखबीर खलीफा ने भारत बंद में शामिल होने के लिए किसानों का आह्वान किया है। खलीफा ने कहा है कि भारतीय किसान परिषद भी संयुक्त मोर्चे की मुहिम का समर्थन करती है। सभी किसान साथी सेक्टर-24 में इकट्ठा होकर भारत बंद की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Feb 2024 8:28 AM IST