शाम के स्नैक्स के लिए बेस्ट है चीज सैंडविच
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। शाम के हल्की भूख के लिए सैंडविच सबसे बेस्ट ऑप्शन है। खासकर चीज सैंडविच बच्चों को बहुत होता है। चीज सैंडविच बनाना बहुत ही आसान है। साथ ही इसमें उपयोग होने वाली सामाग्री भी बहुत महंगी नहीं होती है। आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में।
बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड
चीज़
मेयोनीज
पनीर
शिमला मिर्च
प्याज
टमाटर
खीरा
हरा धनिया
हरी मिर्च
काली मिर्च
नमक
घी
बनाने की विधि:
एक बाउल में बारीक कटे दो चम्मच शिमला मिर्च, दो चम्मच टमाटर, प्याज, पनीर, थोड़ी सी हरी धनिया, दो चम्मच खीरा, पीसी हुई काली मिर्च, स्वादानुसार नमक और दो चम्मच मेयोनीज को मिक्स करें। ब्रेड के किनारे बारीकी से निकाल दें। अब चीज स्लाइस को ब्रेड पर लगाएं और उसके ऊपर तैयार मिक्सचर फैलाएं। अब उसके ऊपर एक और ब्रेड रख दें। अब एक पैन में एक चम्मच घी गर्म करें। अब गर्म घी में सैंडविच दोनों तरफ से सेंक लें। अब इसे इमली की चटनी और हरी चटनी के साथ सर्व करें।
Created On :   22 Nov 2019 8:15 AM IST