G-20 Summit: सुनक, बाइडेन, मैक्रों समेत दुनिया के इन 20 दिग्गज नेताओं का दिल्ली में होगा डेरा, जानिए किस होटल में रुकेगा कौन?
- राजधानी दिल्ली जी20 के लिए पूरी तरह तैयार
- 9-10 सितंबर को होगी हाईलेवल बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली G-20 समिट के लिए पूरी तरह सज चुकी है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए 20 देशों के राष्ट्रध्याक्ष दिल्ली में शुक्रवार यानी 7 सिंतबर से ही जुटने लगेंगे। 9-10 सिंतबर को होने वाली G-20 समिट नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बने अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगी। इस समिट में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फिमियो किशिदो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज समेत दुनिया के 20 देशों के नेता शामिल होने वाले हैं।
जी20 की बैठक में अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास समेत तमाम बड़े मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। इस हाई प्रोफाइल बैठक के लिए दिल्ली किले बंदी में तब्दील हो चुकी है। दिल्ली की सड़कों को पेंटिंग, प्रतिमाओं, फव्वारों और पौधों से सजा दिया गया है जो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है।
G-20 में कौन-कौन देश शामिल?
जी-20 में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका , तुर्किये, यूके और यूएस और यूरोपीय यूनियन (27 सदस्य) शामिल हैं। इन देशों के अलावा इस बार जी-20 समिट के लिए नीदरलैंड, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस और नाइजीरिया को भी न्योता भेजा गया है।
कौन-कौन भारत आ रहा?
जी20 की बैठक में शरीक होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे। इनके अलावा जी20 में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। सुनक ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद पहली बार भारत के आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। इस मीटिंग का हिस्सा जापान के पीएम फिमियो किशिदो, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज, द कोरिया के राष्ट्रपति, जर्मन चांसलर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी होने वाले हैं।
इन सबके अलावा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी शामिल हो सकते हैं। साथ ही दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति भी जी-20 में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं। नाइजीरिया के राष्ट्रपति जी20 में भाग लेने के लिए पहले ही भारत आ चुके हैं। इसके साथ ही ब्राजील, बांग्लादेश, इटली के राष्ट्राध्यक्षों के भी नई दिल्ली आने की संभावना है।
कौन नहीं आ रहा?
रूस और चीन के राष्ट्रपति जी20 का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों देशों ने अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपना जनप्रतिनिधी भेजेंगे। चीन की ओर से चीनी पीएम ली कियांग और रूस की ओर से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत दौरे पर आएंगे।
किस देश का कौन सा नेता कहां ठरहेगा?
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन - आईटीसी मौर्या, दिल्ली
- ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक- होटल शांगरी ला, दिल्ली
- इटली- हयात रिजेंसी
- सऊदी अरब प्रतिनिधिमंडल- लीला होटल गुरुग्राम
- कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो- द ललित होटल, दिल्ली
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों - क्लैरिजेस होटल दिल्ली
- ओमान- लोधी होटल
- बांग्लादेश- ग्रांड हयात होटल गुरुग्राम
- फिमियो किशिदो- द ललित होटल, दिल्ली
- एंथोनी अल्बनीज- इंपीरियल, दिल्ली
- ब्राजील प्रतिनिधिमंडल- ताज पैलेस होटल
- इंडोनेशिया- इंपीरियल होटल, दिल्ली
- द कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल- ओबेरॉय होटल गुरुग्राम
- तुर्की के राष्ट्रपति रसीप तैयप एर्दोआन- ओबेरॉय होटल
- चीनी पीएम ली कियांग- ताज पैलेस होटल
क्या है जी20 का एजेंडा?
दिल्ली के मंडपम कन्वेंशन सेंटर में हो रहे इस समिट में देश-दुनिया में हो रही घटनाक्रम पर चर्चा होगी। इनमें आर्थिक, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा, रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना महामारी का प्रभाव जैसे तमाम विषयों पर चर्चा होगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जी20 को देखते हुए राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील हो चुकी है। विदेशी मेहमानों को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन होटलों से जी20 की बैठक में शामिल होने के लिए मंडपम कन्वेंशन सेंटर नेता पहुंचेंगे उनके लिए खास सुरक्षा रखी गई है। जानकारी के मुताबिक, जी20 की बैठक के दौरान पूरे राजधानी में 1.5 लाख जवान तैनात रहेंगे।
Created On :   7 Sept 2023 4:58 PM IST