रेल हादसा: नया नहीं है बंगाल का रेल हादसा, भारतीय रेलवे के इतिहास में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

नया नहीं है बंगाल का रेल हादसा, भारतीय रेलवे के इतिहास में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
  • बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में भीषण रेल हादसा
  • अब तक 15 लोगों की मौत, 60 गंभीर रूप से घायल
  • पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कंचनजंगा एक्सप्रेस का एक डिब्बा मालगाड़ी के उपर चढ़ गया था। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन यह रेल हादसा कोई नई बात नहीं है। भारत में अब तक करीब 38 हजार से ज्यादा रेल हादसे हो चुके हैं जिनमें हजारों लोगों की मौत हुई हैं। आइए जानते हैं बीते 10 सालों में हुए कुछ बड़े रेल हादसों के बारे में।

2023 - 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी में जा टकराई जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस की 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस पर पलट गई थी। हादसे में करीब 291 लोगों की जानें गई और 1000 लोगों के घायल होने की खबर मिली।

2023 - 29 अक्टूबर की शाम को आंध्र प्रदेश के विजयनगर जिले में विशाखापत्तनम-रायगड़ पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन से टक्कर के बाद पटरी से उतर गई, जिसमें तकरीबन 14 लोग मारे गए और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई।

2022 - 13 जनवरी को शाम 4.50 बजे जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

2018 - 19 अक्टूबर को पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे ने सबका दिल दहला दिया था। दरअसल, शाम में 300 से अधिक लोग पटरियों के करीब एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे। उसी वक्त विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आ गई। मौके पर मौजूद लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिला। हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

2017 - 23 अगस्त को करीब 3 बजे दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास पटरी से उतर गई जिसमें करीब 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई थी।

2017 - 18 अगस्त को मुज्फ्फरनगर के पास खतौली में पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे में करीब 23 लोगों की मौत हो गई और 97 लोग घायल हुए।

2017 - 7 मार्च को भोपाल- उज्जैन पैसेंजर एक्सप्रेस में बम विसफोट हुआ था। हादसे में 10 लोग घायल हुए थे।

2017 - 21 जनवरी को जगदलपुर- भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस विजयनगरम के पास पटरी से उतर गई जिसमें 41 जाने गईं और 69 लोग घायल हुए।

2016 - 20 नवंबर को 60 किमी प्रति घंटे की रफतार से चल रही इंदौर- पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे कानपुर के पुखरायां के करीब पटरी से उतर गई, जिसमें 152 लोग मारे गए और 260 लोग घायल हुए।

2015 - 4 अगस्त को मध्यप्रदेश के हरदा में कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस के बीच टरकाव से दोनों ट्रेनें पटरी से उतर गई। इस रेल हादसे में करीब 31 लोगों की मौत हो गई वहीं लगभग 100 घायल हुए थे।

2015 - 20 मार्च को उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पास देहरादून- वाराणसी जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे में 58 लोग मारे गए साथ ही 100 लोग घायल हुए।

2015 - 13 फरवरी को बेंगलुरु के अनेकल के पास बेंगलुरु सिटी एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 12 लोगों की जानें गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए।

2014 - 23 जुलाई को नांदेड़-सिकंदराबाद पैसेंजर ट्रेन मेडक जिले के मसाईपेट गांव में एक मानवरहित लेवल-क्रॉसिंग पर एक स्कूल बस से टकरा गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई।

2014 - 25 जून को डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बिहार के छपरा शहर के पास पटरी से उतर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।

2014 - 26 मई को गोरखधाम एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद स्टेशन के पास एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

2014 - 4 मई को दिवा जंक्शन - सावंतवाड़ी पैसेंजर ट्रेन नागोथाने और रोहा स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई, जिसमें लगभग 20 लोग मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

Created On :   17 Jun 2024 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story