ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: हादसा या साजिश, सुरक्षा और सिस्टम के सवालों की जांच करेगी CBI
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर स्थित बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास बीते शुक्रवार को हुए ट्रेन दुर्घटना में 280 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गई है। जिससे हादसे के मूल कारणों का पता लगाया जा सके। ओडिशा के बालासोर में इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच के लिए रेलवे ने सीबीआई जांच की मांग की है।
रेल मंत्री ने साजिश की जताई आशंका
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे की 'ठोस वजह' और इसके पीछे के लोगों के 'आपराधिक कृत्यों' की पहचान हो चुकी है। रेलमंत्री का बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि इस हादसे में साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने भी ट्रैक में 'तोड़फोड़' और 'इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम' में छेड़छाड़ की आशंका जताई है।
Created On :   5 Jun 2023 5:04 PM IST