रायसीना डायलॉग 2020: आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की तरह लेना होगा एक्शन- CDS बिपिन रावत
- सीडीएस बिपिन रावत ने किया अमेरिका का जिक्र
- रायसीना डायलॉग 2020 में पहुंचे जनरल बिपिन रावत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद को पनाह देने वाले देश हैं। तब तक हम इस खतरे का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका की तरह ही आतंकवाद खिलाफ एक्शन लेना होगा। रावत ने कहा कि जब तक आंतकियों को फंडिंग होगी इसे खत्म नहीं किया जा सकता। सीडीएस बिपिन रावत दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2020 में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद ठीक वैसे खत्म करना होगा जैसे अमेरिका ने 9/11 हमले के बाद किया। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। हमें भी जो आतंकवाद को प्रयोजित कर रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही करनी होगी। रावत ने कहा कि आतंकवाद प्रयोजित करने वाले देशं को अलग-थलग करना चाहिए।
Chief of Defence Staff: We"ve to bring an end to terrorism that can only happen the way Americans started after 9/11, they said let"s go on a spree on global war on terror. To do that you have to isolate the terrorists,anybody who is sponsoring terrorism has to be taken to task https://t.co/lpFjgn7ayj pic.twitter.com/6ahRvbOg8z
— ANI (@ANI) January 16, 2020
बिपिन रावत ने आगे कहा कि आतंकवादियों की फंडिंग रोकना बहुत जरूरी है। उन्होंने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स देश को ब्लैकलिस्ट कर अच्छा काम कर रहा है।
Created On :   16 Jan 2020 7:03 AM GMT