मध्यप्रदेश के नीमच में 65 वर्षीय जैन समुदाय के बुजुर्ग की मौत पर गरमाई सियासत, बीजेपी युवा नेता पर पीट पीट कर मार डालने का आरोप, कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

मध्यप्रदेश के नीमच में 65 वर्षीय जैन समुदाय के बुजुर्ग की मौत पर  गरमाई सियासत,  बीजेपी युवा नेता पर पीट पीट कर मार डालने का आरोप, कांग्रेस ने भाजपा  सरकार पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के नीमच में 65 वर्षीय जैन समुदाय के बुजुर्ग की मौत पर गरमाई सियासत, बीजेपी युवा नेता पर पीट पीट कर मार डालने का आरोप, कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल
हाईलाइट
  • कहां चली गई मानवता?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के नीमच में कथित तौर पर जैन समुदाय के एक दिव्यांग बुजुर्ग की बीजेपी नेता ने मार मार कर हत्या कर दी। जिसे लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराधियों को बढ़ते हौंसले का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने हाल ही में राज्य में हुई घटनाओं को गिनाया है। जिनका नाता बीजेपी नेताओं से जुड़ा होना बताया है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आरोपी के बीजेपी नेता होने और उसकी गिरफ्तारी पर सरकार से सवाल किया है। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सिवनी की तरह यहाँ भी आरोपी का जुड़ाव भाजपा से जुड़ा होना सामने आ रहा है, प्रदेश की क़ानून व्यवस्था आख़िर कहाँ है , कब तक लोगों को यूँ ही मारा जाता रहेगा…? अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है…? सरकार का ध्यान तो सिर्फ़ इवेंट में है

ये मध्यप्रदेश में आख़िर हो क्या रहा है…? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या , गुना , महू , मंडला की घटनाएँ और अब प्रदेश के नीमच ज़िले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम भँवरलाल जैन बताया जा रहा है की पीट-पीटकर हत्या

सांसद सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मुझे( दिग्विजय सिंह) जानकारी मिली है कि बीजेपी के दिनेश कुशवाह के विरूद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज है, देखते हैं गिरफ्तारी होती है या नहीं।

राज्यसभा सांसद व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के आऱोपों पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने कहा  कि दिग्विजय सिंह का साथ उसी को मिलता है जो हिंदू धर्म या हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बोलेगा। क्या आपने कभी देखा है कि उन्होंने किसी धर्म के खिलाफ बोलने वाले का समर्थन किया हो या खुद किसी धर्म के खिलाफ बोला हो। किसी और धर्म के बारे में यह बोल हीं नहीं सकते । गृहमंत्री ने इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतनलाल का समर्थन करना भी बताया है। 

नीमच में क्या हुआ
नीमच के मनासा में शुक्रवार को जैन समुदाय के दिव्यांग 65 वर्षीय  बुजुर्ग मानसिक रोगी भंवरलाल जैन को बीजेपी युवा नेता ने कथिततौर पर पीट पीट कर मार डाला। मृतक बुजुर्ग रतलाम का बताया जा रहा है।  घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता बुजुर्ग से बार बार पूछ रहा है बता तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आय़ा है क्या? चल तेरा आधार कार्ड बता। मार खाते खाते बुजुर्ग गिड़गिड़ाते हुए कई मिन्नतें भी कर रहा है, वह 200 रूपए देने को भी तैयार है। लेकिन बीजेपी नेता का दिन नहीं पसीज रहा, आखिरकार उसने वृद्ध भंवरलाल की जान ले ली। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पिटाई का वीडियो खुद ही एक ग्रुप में साझा किया था।

 

 

Created On :   21 May 2022 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story