निर्भया केस: फांसी टालने दोषियों के वकील का नया पैंतरा, कोर्ट में दायर की याचिका

Nirbhaya case convicts lawyer ap singh moves delhi patiala house date of execution which in one february
निर्भया केस: फांसी टालने दोषियों के वकील का नया पैंतरा, कोर्ट में दायर की याचिका
निर्भया केस: फांसी टालने दोषियों के वकील का नया पैंतरा, कोर्ट में दायर की याचिका
हाईलाइट
  • याचिका दायर कर फांसी पर रोक लागने की मांग
  • एक ही अपराध के चार दोषियों में से किसी को फांसी नहीं दी जा सकती
  • दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज हो चुकी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्भया केस में चारों दोषियों को एक फरवरी फांसी मुकरर की गई है। एक बार फिर इनकी फांसी टल सकती है। गुनहगारों के वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है। वकील सिंह ने याचिका दायर करते हुए फांसी पर रोक लागने की मांग की है। बता दें इससे पहले निर्भया के मुजरिमों को 22 जनवरी को फांसी होने वाली थी। 

याचिका में तर्क दिया गया है कि दिल्ली जेल के नियमों के अनुसार एक ही अपराध के चार दोषियों में से किसी को फांसी नहीं दी जा सकती है। जब तक आखिरी दोषी ने दया याचिका सहित अपने सभी कानूनी विकल्पों को समाप्त नहीं कर लिया हो। 

एक फरवरी को फांसी होना मुश्किल
बता दें फांसी की तारीख से एक दिन पहले 12 बजे तक कोई दोषी राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजता है, तो जेल प्रशासन को उसे दिल्ली सरकार को भेजना होता है। अगर 12 बजे के बाद याचिका दी जाती है तो उसे भेजा नहीं जाता। दोषियों की फांसी तब रुक सकती है जब कोर्ट से कोई ओर आदेश नहीं आ जाता। 

निर्भया केस: दोषी मुकेश सनसनीखेज आरोप- तिहाड़ जेल में हुआ शारीरिक शोषण

मुकेश को फांसी होना तय
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज कर दिया है। अब मुकेश को फांसी से बचने का अंतिम कानूनी उपाय समाप्त हो गया है। अदालत ने कहा कि दोषी को कथित व्यवहार और क्रूरता को आधार मानकर दया नहीं दी जा सकती। मुकेश के वकील के तर्क को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने दया याचिका पर जल्दी निर्णय लिया। 

Created On :   30 Jan 2020 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story