Budget 2020: ऐसा था बजट का इतिहास, समय के साथ अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण ने बदली परम्पराएं

Indian Budget History, Changes In Budget During Modi Government
Budget 2020: ऐसा था बजट का इतिहास, समय के साथ अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण ने बदली परम्पराएं
Budget 2020: ऐसा था बजट का इतिहास, समय के साथ अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण ने बदली परम्पराएं
हाईलाइट
  • फ्रांस से जुड़ा है बजट का इतिहास
  • लाल बैग से है बजट का ग​हरा नाता
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ी परम्परा

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में दूसरी बार देश का बजट पेश होने वाला है। एक तरफ जहां इस समय देश की इकोनॉमी स्लो है। वहीं दूसरी तरफ इस बजट से लोगों को काफी उम्मीद है। देश की आम जनता उम्मीद कर रही है कि निर्मला सीतारमण के कार्यकाल में इस बार बजट जनता के हित के लिए होगा। हर बार की तरह इस बार भी लेदर ब्रीफकेस में निर्मला जी अपनी टीम के साथ बजट को संसद में पेश करेंगी। एक बार फिर निर्मला जी टीम के साथ हलवा बनाएंगी और खाएंगी। लेकिन सालों से ऐसा होने का कारण जानते हैं आप! अगर नहीं तो हम आपको बता रहे हैं  बजट का ​इतिहास ! ताकि आप यह जान सके कि बजट को हमेशा लाल लेदर ब्रीफकेस में क्यों लाया जाता है? निर्मला सीतारमण ने इस परम्परा को क्यों बदल दिया। आइए जानते हैं इस बारे में... 
 

Created On :   30 Jan 2020 4:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story