दोनों बेटियां पहुंची हरिद्वार में गंगा घाट, नम आंखों से किया माता-पिता का अस्थि विसर्जन

गंगा में समाए CDS रावत दोनों बेटियां पहुंची हरिद्वार में गंगा घाट, नम आंखों से किया माता-पिता का अस्थि विसर्जन
हाईलाइट
  • कृतिका और तारिणी ने बरार स्क्वायर से माता-पिता की अस्थियां इकट्ठा की

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। 8 दिसंबर को देश ने अपना पहला CDS खो दिया। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 जवानों का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल रावत की दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी ने बेहद मजबूती के अपने माता-पिता को अंतिम विदाई है। आज दोनों बेटियां अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंची और उन्हें गंगा में विसर्जित किया।

daughters of cds general rawat: Latest News  Videos, Photos about daughters  of cds general rawat | The Economic Times - Page 1

कृतिका और तारिणी ने आज सुबह दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से माता-पिता की अस्थियां इकट्ठा की और उन्हें कलश में रखकर लाल कपड़े से बांधा और नम आंखों के साथ माता-पिता की अस्थियों को मां गंगा को सौंप दिया। ये पल दोनों के लिए कितना दर्द भरा होगा। इस बात से हर कोई वाकिफ है। जवानों के निधन से पूरा देश गम में डूबा हुआ है।

The ashes of CDS Bipin Rawat and his wife will be immersed in Haridwar  today, the martyr military shrine will be built in memory

ऐसी अंतिम विदाई आज किसी की शायद ही हुई होगी, जैसी जनरल रावत की हुई है। पूरे राजकीय सम्मान के जब जनरल रावत को अंतिम विदाई दी जा रही थी तो, लोग उनकी गाड़ी की पीछे तिरंगा लेकर दौड़ते रहे। दिल्ली कैंट में शाम 4:56 मिनट में जनरल रावत और मधुलिका रावत की चिता को दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी। दोनों बेटियों के साथ पूरा देश रो रहा था। सभी गम में डूबे हुए थे। 

बेटियों को परिजनों ने संभाला
माता-पिता के जलते शवों को देखकर बेटियां खुद को संभाल नहीं पा रही थी। अंतिम संस्कार के दौरान सभी रस्मों-रिवाजों को बेटियों ने पूरा किया। अपने माता-पिता के देह पर चंदन और घी डालने के बाद उन्होंने अपना सुध-बुध खो दिया। परिजनों ने उन्हें गले लगाया और आंसू पोंछकर चुप करवाते रहे। लेकिन, मां-पापा की कमी भला कौन पूरी कर सकता है। ये बात और ये दर्द सिर्फ दोनों बेटियां ही समझ सकती है। 

Cremated on same pyre, ashes of Gen Rawat, wife Madhulika to be taken to  Haridwar tomorrow | Latest News India - Hindustan Times

आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ेगा भारी
सोशल मीडिया पर कुछ लोग जवानों की शहादत पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सरकार सख्त हो गई है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

 

 

Created On :   11 Dec 2021 9:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story