Coronavirus Updates: मप्र, उप्र, बिहार, ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद, सेना ने देशभर में भर्तियों पर लगाई रोक
- दिल्ली
- हरियाणा और केरल के बाद यूपी में भी कोरोना महामारी घोषित
- मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित
- योगी सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 22 तक बंद करने का फैसला किया
- हरियाणा के सभी कॉलेज-कॉलेज 31 मार्च तक बंद किए गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। इसके मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना से पहली मौत कर्नाटक में हुई है। हरियाणा के मानेसर में कोरोना का नया मामला सामने आया है। इसी के साथ भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 76 हो गए हैं। वहीं, विश्व में 1,34,679 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। 4900 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। WHO के मुताबिक गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हुई है। तेजी से फैल रहे वायरस के खतरे को देखते हुए देश के हर राज्यों की सरकार एक्टिव हो गई है। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है। भीड़ वाले कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है।
Ministry of Health and Family Welfare, Government of India: Total number of confirmed COVID-19 cases across India (including foreign nationals) is 75. pic.twitter.com/Evk0B8cYXR
— ANI (@ANI) March 13, 2020
LIVE Updates:
मध्यप्रदेश- कोरोना की वजह से एमपी में भी स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है। इन्हें अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा।
कोरोना के खतरे को देखते हुए सेना ने एक महीने तक सभी भर्तियों पर रोक लगा दी है। साथ ही लोगों से यात्रा न करने की अपील की गई है। जरूरत होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सलाह दी गई है।
Indian Army: All recruitment rallies have been postponed for one month. For Army personnel, travel to be restricted to essential duties only and they have been asked to do maximum utilisation of video conference facilities. https://t.co/l7e8vYCDft
— ANI (@ANI) March 13, 2020
कोरोना प्रभावित ईरान से 44 और भारतीय स्वदेश लाए गए। इन सभी लोगों को घाटकोपर स्थित नेवी परिसर में रखा गया है।
Indian Navy: 44 Indian citizens have been evacuated from Iran and shifted to Indian Navy quarantine facility at Ghatkopar in Mumbai. pic.twitter.com/ZZcwlAn1WA
— ANI (@ANI) March 13, 2020
कोरोना पर पीएम मोदी का ट्वीट-
हमारी पृथ्वी COVID-19 कोरोनावायरस से जूझ रही है। विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण एशिया में दुनिया की बड़ी आबादी रहती है, ऐसे में हमें लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी चाहिए।
Our planet is battling the COVID-19 Novel Coronavirus. At various levels, governments and people are trying their best to combat it.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2020
South Asia, which is home to a significant number of the global population should leave no stone unturned to ensure our people are healthy.
Say No to Panic, Say Yes to Precautions.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2020
No Minister of the Central Government will travel abroad in the upcoming days. I urge our countrymen to also avoid non-essential travel.
We can break the chain of spread and ensure safety of all by avoiding large gatherings.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना से बचाव को लेकर एक वीडियो शेयर किया।
आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 13, 2020
एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं।
आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें।#COVIDー19 #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/Umn3luNsjg
यूपी में भी कोरोना महामारी घोषित
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने केरल, दिल्ली, हरियाणा के बाद यूपी में भी कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 22 मार्च तक राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
Chief Minister Yogi Adityanath: The ongoing examinations will continue but the examinations which have not commenced yet have been postponed. #CoronavirusPandemic https://t.co/mIDF57ITMR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2020
700 से अधिक लोग निगरानी में
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी के एक कर्मचारी के शुक्रवार को कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) ने कहा कि जांच में व्यक्ति संक्रमण से ग्रस्त पाया गया। कंपनी के सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है। इस कंपनी में कुल 707 लोग कार्यरत हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र स्थगित
कोरोनावयरस के प्रकोप के चलते मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष एनपी. प्रजापति ने शुक्रवार को एक ट्वीट में दी। राज्य का बजट सत्र 16 मार्च से शुरू होने वाला था।
दिल्ली- कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को निर्देश जारी किया और आम नागरिकों से सार्वजनिक जगहों पर एकत्रित नहीं होने की अपील की है। वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने 31 मार्च तक यूनिवर्सिटी को बंद करने का ऐलान किया है।
कर्नाटक- भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। कर्नाटक राज्य में कोरोनावायरस के छठे मामले की पुष्टि हुई है। सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में सभी मॉल, पब, सिनेमा हॉल और शादी समारोह और भीड़ वाले कार्यक्रम अगले 1 हफ्ते तक के लिए बैन कर दिया है।
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa: All malls, cinema halls, pubs, wedding ceremonies and other large gatherings in the state have been banned for another one week. (File pic) pic.twitter.com/fNtjTIUvwL
— ANI (@ANI) March 13, 2020
पंजाब के अटारी में भारत-पाक जांच चौकी बंद
पंजाब के अमृतसर के पास अटारी में कोरोनावायरस के कारण संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर पाकिस्तान से लोगों और माल की आवाजाही को शुक्रवार को एहतियात के तौर पर अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। एक कस्टम अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान के रास्ते होकर आने वाली अफगानिस्तान की वस्तुओं को भी इस अटारी-वाघा जेसीपी के जरिए भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
उत्तराखंड- सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा, विदेशी नागरिकों के होटल में ठहरने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर अडवाइजरी जारी कर दी गई है। 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat: We have issued advisories to all hotels regarding safety measures to be taken while allowing foreign tourists in hotels. All schools have been closed until March 31. Do not fear as no case of #Coronavirus has been reported here. pic.twitter.com/Ma3ZhDVGQn
— ANI (@ANI) March 13, 2020
बिहार- कोरोना से निपटने के लिए नीतीश सरकार तैयार। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल(पीएमसीएच) में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। छात्रों को मिड डे मील के बदलेंगे पैसे दिए जाएंगे।
Bihar govt: All schools, colleges, and coaching institutes will remain closed till March 31 in view of #CoronavirusPandemic. Students of govt schools will get the money for mid-day meal in their bank accounts till their schools are closed.
— ANI (@ANI) March 13, 2020
गोवा- वार्षिक तौर पर आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव केतेवन सेक्रेड म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजकों ने गुरुवार को कार्यक्रम के रद्द होने का ऐलान किया। यह फैसला दुनिया भर में कोरोना के घातक प्रकोप को देखते हुए किया गया है। गोवा सरकार वायरल टेस्टिंग लैब स्थापित करने की प्रक्रिया में है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि संदिग्ध रोगियों से लिए गए नमूनों का शीघ्रता के साथ परीक्षण किया जा सके।
हरियाणा- राज्य सरकार ने शुक्रवार को कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी से सटे राज्य के पांच जिलों में सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली से सटे सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। राज्य के अन्य बाकी जिलों में स्कूल पहले की तरह ही संचालित रहेंगे।
छत्तीसगढ़- राज्य सरकार ने सभी सार्वजनिक लाइब्रेरी, जिम,स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क को 3 मार्च तक बंद किए।
Chhattisgarh government: All public libraries, gyms, swimming pools, water parks in urban areas and aanganwadis will remain closed till March 31 in the state. #CoronavirusPandemic .
— ANI (@ANI) March 13, 2020
ओडिशा- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाहॉल, स्विमिंग पूल और जिम को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि इस दौरान परीक्षा दे रहे छात्र स्कूल या कॉलेज जा सकेंगे। सीएम ने ओडिशा में कोरोना को राजकीय आपदा घोषित कर दिया है।
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik in state assembly: All educational institutions shall remain closed till 31st March except for holding examinations. Cinema halls, swimming pools, and gyms are also to be closed till 31st March. #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/BSW8eo6OFS
— ANI (@ANI) March 13, 2020
मध्य रेलवे ने कोरोना के खतरे को देखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर स्थिति हेरिटेज म्यूजियम को मार्च महीने तक बंद रखने का फैसला किया।
Central Railway: As a preventive measure to counter #CoronaVirus, Heritage Museum at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus will remain closed for public viewing for the month of March 2020. pic.twitter.com/D0B1P7v5V2
— ANI (@ANI) March 13, 2020
Created On :   13 March 2020 2:14 PM IST
Tags
- बिहार
- उत्तरप्रदेश न्यूज
- बिहार न्यूज
- उत्तर प्रदेश
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस संदिग्ध रोगी
- कोरोनावायरस से मौत
- बिहार
- उत्तरप्रदेश न्यूज
- बिहार न्यूज
- उत्तर प्रदेश
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस संदिग्ध रोगी
- कोरोनावायरस से मौत
- बिहार
- उत्तरप्रदेश न्यूज
- बिहार न्यूज
- उत्तर प्रदेश
- कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस
- कोरोनावायरस संदिग्ध रोगी
- कोरोनावायरस से मौत