मौसम अपडेट: एमपी की ठंड में आएगी और बढ़ोतरी, मौसम विभाग की तरफ से जारी हुआ अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

एमपी की ठंड में आएगी और बढ़ोतरी, मौसम विभाग की तरफ से जारी हुआ अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
  • एमपी के मौसम में दिख रहा है बदलाव
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को सुबह कई सारे जिलों में कोहरा छाया रहा, साथ ही लगातार ठिठुरन भी देखने को मिली है। कुछ जिलों में शीतलहर का दौर जारी है। वहीं, कुछ जगहों पर कोल्ड डे रहा। बात करें तापमान कि तो, अधिकतम तापमान में गिरावट आने से दिन में भी भारी ठंड का एहसास हुआ है। कई सारे जिलों में 20 से लेकर 29 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, कोहरे के चलते हवाई और रेल यात्रा भी काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

कितना रहा प्रदेश का तापमान?

प्रदेश के तापमान की बात करें तो, प्रदेश में 20 से लेकर 30 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है। जिसमें दमोह में 20 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 22.2 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 22.5 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 22.6 डिग्री सेल्सियस, रीवा-पचमढ़ी में 23 डिग्री सेल्सियस. इंदौर में 27.9 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 29 डिग्री सेल्सियस के साथ अन्य जगहों में ऐसा ही तापमान देखने को मिला है।

यह भी पढ़े -'मोहम्मद सज्जाद, विजय दास...' अलग-अलग नाम बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा सैफ का आरोपी, क्या बांग्लादेश से है कोई कनेक्शन?

कहां रहेगा कोहरे का कहर?

प्रदेश के कई सारे जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। जिसमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, शिवपुरी, निवाड़ी, छतरपुर, नीमच, रतलाम, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मंडला, खजुराहो, नौगांव के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़े -मन की बात पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, बोले इस बार का गणतंत्र दिवस खास

कैसा रहने वाला है रविवार का मौसम?

मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई सारे जिलों में मौमस शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, प्रदेश के अन्य जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। जिसमें गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है। इनके अलावा, सिंगरौली, रायसेन, सीहोर, रतलाम, शाजापुर और नीमच जिलों में कोल्ड डे की संभावना रहेगी।

यह भी पढ़े -महाकुंभ 2025 की सुव्यवस्था देखकर दूर-दराज से आए श्रद्धालु प्रसन्न , प्रशासन को सराहा

Created On :   19 Jan 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story