किसान आंदोलन 2.0: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से खनौरी बॉर्डर पर मिलने पहुंची कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से खनौरी बॉर्डर पर मिलने पहुंची कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • शंभू बॉर्डर पर जारी है किसानों का विरोध प्रदर्शन
  • किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत चिंताजनक
  • कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने किसान नेता से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गांरटी समेत अन्य मांगो पर अड़े किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। िस दौरान उन्होंने किसान नेता की तबीयत को लेकर चिंता जाहिर की। कांग्रेस नेता ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की आवाज बने हैं। सरकार को उनकी आवाज को जल्द सुनना चाहिए।

किसानों की आवाज है जगजीत सिंह डल्लेवाल - कुमारी शैलजा

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, "आज हमने किसान नेता से मुलाकात की है और उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है। वह जिस बात को लेकर धरने पर बैठे हैं, उन्होंने अपने धरने के जरिए पूरे किसानों की एक आवाज को उठाया है। मैं कहना चाहती हूं कि सरकार उनकी आवाज को सुने।"

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "इस सरकार ने न तो उन किसानों की सुनी, जो पहले भी धरने पर बैठे रहे और आज भी धरने पर बैठे हैं। सरकार को जगजीत सिंह डल्लेवाल की भी चिंता नहीं है। उन्होंने अभी तक देश के अन्नदाताओं की पीड़ा को भी नहीं समझा है। सरकार ने पहले तो किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनकी एमएसपी समेत अन्य बातों को मानेगी, लेकिन फिर अपनी बात से मुकर गए। इस मुद्दे पर अभी तक उन्होंने एक भी कदम नहीं बढ़ाया है। अब तो संसद की कमेटी ने भी सिफारिश कर दी है, तो उन्हें किस बात का डर है। डल्लेवाल की हालात बिगड़ती जा रही है और सरकार को आगे आकर बात करनी चाहिए, ताकि उनका अनशन खत्म कराया जा सके।"

कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर साधा निशाना

इस दौरान कुमारी शैलजा ने भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हम तो यही कहेंगे भाजपा के नेता भी यहां आएं और फोटो खिचवाएं। कम से कम उन्हें किसानों का सपोर्ट करना चाहिए और सरकार के कान खोलने चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा, "सभी को धान की बदहाली के बारे में तो मालूम ही है। हरियाणा में यूरिया भी नहीं मिला और अब कीमत भी बढ़ाई जा रही है। इतना ही नहीं वजन भी कम किया जा रहा है। हरियाणा में बीते कुछ समय से यही सब चल रहा है, लेकिन इस मुद्दे पर देश के करोड़ों किसान एक साथ हैं।"

इसके अलावा कुमारी शैलजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यह शर्म की बात है कि उन्होंने भीमराव आंबेडकर को अपमानित किया और उनको सम्मान नहीं दिया, जबकि सदन में सब बोल रहे थे कि उन्हें सम्मान तो दो, लेकिन उन्होंने बाबा साहेब का नाम माखौल से लिया और उनका अनादर किया। बाबा साहेब पूरे देश के लिए एक आइकॉन हैं और उनके बारे में कुछ भी कहना शर्म की बात है। मैं इतना ही कहूंगी कि अमित शाह को माफी भी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।"

Created On :   24 Dec 2024 1:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story