महाकुंभ पर पीएम मोदी: पीएम मोदी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर जताया दुख, सभी घायलों ठीक होने की करी कामना
- महाकुंभ में मची भगदड़
- पीएम मोदी ने जताया दुख
- एक्स पर किया पोस्ट, सभी के स्वस्थ होने की कामना जताई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले के क्षेत्र में बुधवार को भगदड़ मच गई थी। जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हैं और 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसको लेकर प्रशासन भी काफी ज्यादा चिंतित है। सीएम योगी ने भी सभी को विश्वास दिलाने का प्रयास किया है कि, ऐसा फिर नहीं होगा। वहीं, प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी भगदड़ को लेकर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के जल्दी ही ठीक होने की कामना की है।
पीएम मोदी ने किया एक्स पर पोस्ट
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि, "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
पीएम मोदी की सीएम योगी से हुई बात
पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि, "स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"
सीएम योगी ने की मीडिया से बात
सीएम योगी ने कहा, "महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से चार बार फोन पर बात हुई है। प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना घटी है, वह बैरिकेड को फांदने की वजह से हुई है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। प्रशासन सबके सहयोग के लिए तत्पर है।"
Created On :   29 Jan 2025 1:51 PM IST