महाकुंभ 2025: क्या राजनीति में किस्मत आजमाएंगे IITian बाबा उर्फ अभय सिंह, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी को लेकर कही ये बात
- प्रयागराज में जारी है महाकुंभ
- राजनीति में उतरने पर साफ किया रुख
- पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी को लेकर कही ये बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। देश और दुनियाभर से कई लोग त्रिवेनी संगम में गोते लगाने पहुंच रहे हैं। इस दौरान महाकुंभ में आईआईटी बाबा के के नाम से चर्चाएं में उर्फ बाबा अभय सिंह ने सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने मीडिया के साथ कई विषय पर चर्चा की। उन्होंने धर्म, विज्ञान और अध्यात्म के अलावा राजनीति पर भी उनका अपना एक नजरिया पेश किया। इस दौरान जब मीडिया ने अभय सिंह से राजनीति में किस्मत आजमाने का सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आज की राजनीति बिल्कुल नीचे स्तर पर चली गई है। उनका कहना है आज की राजनीति जाति और धर्म पर हो रही है, ये ठीक नहीं है।
क्या राजनीति में उतरेंगे आईआईटी वाले बाबा
इस दौरान अभय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने पीएम मोदी को कर्मयोगी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी जिंदगी तपस्या है। कर्मयोगी की जिंदगी पूरी तपस्या की जिंदगी होती है। बिना फल की इच्छा करे किसी दूसरे के लिए अपने सारे जीवन को न्योछावर कर देना बड़ा मुश्किल काम होता है।
इसके अलावा बाबा अभय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि वह तो योगी है, नाथ संप्रदाय के हैं। लॉ एंड आर्डर उन्होंने बेहतर किया हुआ है। उन्होंने कहा पहले तो यूपी और बिहार दोनों एक स्थिति में थे पर यूपी में इन्होंने स्थिति सही कर दी है पर बिहार अभी भी वैसी ही स्थिति में है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर वैसे ही खराब है। बिहार में भले ही भाजपा की सरकार हैं लेकिन वहां लॉ एंड आर्डर ठीक नहीं है। मोदी जिस तरह शहजादे वाली बात बोलते हैं वैसे ही है।"
पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर कही ये बात
बाबा अभय सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि "जो मैं हूं, वह मेरे बेटा को डायरेक्ट मिल जाना चाहिए और जो मेरे यहां जन्म लिया उसी को अधिकार मिलेगा, वह ब्लड रिलेटेड विषय हो गया। इसलिए वह रक्त बीज है. जैसे असुर की के लिए था कि उसकी एक भी बूंद जहां गिरेगी वहां जन्म होगा, ऐसे ही सिर्फ एक परिवार में पैदा हुए तो इसलिए उनको ही पद मिलेगा. बाबा ने कहा उन्हें किसी नेता या किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से मिलने की इच्छा नहीं है, पर महादेव जिससे मिलवाएंगे काम के लिए उससे मिला जाएगा. अभी तो धुन में रहना है, भजन करना है।"
Created On :   19 Jan 2025 3:33 PM IST