Kathua encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, 3 आतंकी घिरे, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, 3 आतंकी घिरे, सर्च ऑपरेशन जारी
  • जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच हुई मुठभेड़
  • सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा
  • डीआईजी शिवकुमार शर्मा ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद जिले के बिलावर एरिया में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

ताजा जानकारी के अनुसार, बिलावर इलाके के पंततीर्थी में सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों को घेर लिया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सेना के जवानों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

कठुआ रेंज के डीआईजी शिवकुमार शर्मा ने तलाशी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सर्च अभियान तब तक चलाया जाएगा, जब तक सभी दहशतगर्दों को मार गिराया नहीं जाता। इसके साथ ही उन्होंने इलाके के नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधी की सूचना देने की अपील की। डीआईजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'सर्च ऑपरेशन जारी है और जब तक एक भी आतंकवादी बचा है, जम्मू-कश्मीर पुलिस अपना मिशन जारी रखेगी। हमारा बल जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित रखने के लिए आतंकवाद को खत्म करने के लिए समर्पित है।'

डीआईजी ने आगे कहा, 'सेना, सीआरपीएफ और अन्य बलों के साथ समन्वय में हमारे अभियान चल रहे हैं। हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं और तलाशी अभियान जारी रहेगा।' पुलिस के जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, 'राष्ट्र हमारे अधिकारियों के साहस को सलाम करता है जो बिना डरे गोलियों का सामना करते हैं और शहादत को गले लगाते हैं, फिर भी वे शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपनी प्रतिबद्धता से कभी नहीं डगमगाते।'

डीआईजी शर्मा ने शहीद पुलिसकर्मी तारिक अहमद के परिवार से मुलाकात की। अहमद ने अपने तीन साथियों के साथ 27 मार्च 2025 को कठुआ में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी। शहीदों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, 'इन बहादुर कर्मियों ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित माहौल बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगी'।

Created On :   1 April 2025 1:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story