किसान आंदोलन अपडेट्स: केंद्र सरकार और पंजाब के आंदोलनकारी किसानों के बीच कल हो सकती है तीसरी बैठक, मांगों पर विचार करेगी मोदी सरकार

केंद्र सरकार और पंजाब के आंदोलनकारी किसानों के बीच कल हो सकती है तीसरी बैठक, मांगों पर विचार करेगी मोदी सरकार
  • किसानों ने आज सुबह फिर शुरू किया 'दिल्ली चलो' मार्च
  • दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले सभी बॉर्डस पर बवाल
  • शंभू, सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अपनी अन्य मांगों को पूरा करनावे के लिए हजारों किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। पंजाब के फतेहगढ़ से हजारों किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ मंगलवार को 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया। लेकिन पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोक लिया है। इस दौरान मंगलवार को पूरे दिन किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष चला। जहां किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। वहीं किसानों ने भी बॉर्डर को पार करने की कोशिश जारी रखते हुए बॉर्डर पर लगे सीमेंट और लोहे के बैरिकेंड्स को जबरदस्ती हटाए। कल पूरे दिन चला यह बवाल देर शाम थम गया। लेकिन आज एक बार फिर से किसान अपने मोर्चे के साथ राजधानी की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय शंभू बॉर्डर पर कुल 2500 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मौजूद हैं। किसानों और पुलिस के बीच का यह बवाल अब केवल शंभू बॉर्डर तक ही सीमित नहीं रह गया है। सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव भरी स्थिति बनी हुई है।

Live Updates

  • 14 Feb 2024 10:45 AM IST

    पंजाब के अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल पर जताई आपत्ति

    आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। पंजाब के अधिकारियों ने शंभू बॉर्डर पर अपने क्षेत्र में हरियाणा की तरफ से किए जा रहे ड्रोन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। पंजाब के पटियाला के डिप्टी कमिश्नर ने अंबाला के डिप्टी कमिश्नर को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में पटियाला के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पर्रे ने अंबाला के पास शंभू सीमा पर पंजाब के क्षेत्र के भीतर ड्रोन नहीं भेजने को कहा है।

Created On :   14 Feb 2024 10:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story