मौसम अलर्ट: दिल्ली में गर्मी-प्रदूषण का कहर जारी, उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में कैसा है मौसम?

दिल्ली में गर्मी-प्रदूषण का कहर जारी, उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में कैसा है मौसम?
  • दिल्ली में धुंध से लोग परेशान
  • यूपी-बिहार के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं
  • उत्तराखंड में जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली समेत आस-पास के मैदानी इलाकों में गर्मी-उमस का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजधानी में लोग गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण से भी परेशान हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम की बात की जाए तो वहां भी मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा पड़ रहा है लेकिन मौसम जल्दी साफ हो जाता है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए उत्तराखंड में हल्कि-मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में लोग गर्मी-उमस और पसीने से परेशान हैं। इतना ही नहीं बल्कि प्रदूषण ने भी लोगों का दीना मुश्किल कर रखा है। राज्य में इतना प्रदूषण है कि दिवाली के इतने दिनों बाद भी यहां धुंध छाई रहती है। जिसके चलते कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि दिल्ली वासियों को ठंड के लिए करीब 5 से 6 दिन के गुजरने का इंतजार करना पड़ेगा। आज (10 नवंबर) यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़े -सर्दियों में बढ़ जाता है प्रदूषण का कहर, ऐसे रखें अपना ध्यान

यूप-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम की बात करें तो यहां आने वाले 5 दिनों तक मौसम में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा। कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा पड़ सकता है लेकिन वो भी जल्द ही साफ हो जाएगा। हालांकि नवंबर महीने के अंत तक राज्यों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। जिसके चलते पारा लुढ़कने की उम्मीद जताई जा रही है।

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी इलाकों में आने वाले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही, बर्फबारी होने की भी आशंका है। बताया जा रहा है कि नवंबर के अंत तक राज्य में इतनी ठंड पड़ेगी कि कंबल और रजाई के बिना काम ही नहीं चलेगा।

यह भी पढ़े -सर्दियों के मौसम में इस तरीके से बनाएं गोभी के कोफ्ते, जग जाएंगे सबके टेस्ट बड्स, स्वाद की तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Created On :   10 Nov 2024 5:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story