केंद्र सरकार का फैसला: पराली जलाने पर केंद्र सरकार ने अपनाया सख्त रुख, जुर्माने को बढ़ाकर किया दोगुना
- पराली जलाने पर केंद्र सरकार का फैसला
- केंद्र सरकार ने अपनाया सख्त रुख
- जुर्माने को बढ़ाकर किया दोगुना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते हाल बेहाल हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में एयर क्वालिटी को मैनेज करने के लिए सरकार सख्त रुख अपना रही है। सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई थी। जिसके बाद अब पराली जलाने के जुर्माने को भी बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर करीब 30 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। अगर जमीन करीब 2 एकड़ की है तो उस पर 5 हजार जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं 2 से 5 एकड़ की बीच की जमीन पर करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।
दिल्ली की हवा हुई जहरीली
दिल्ली में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों की गाड़ियों से निकलने वाले धुएं और हरियाणा, पंजाब में किसानों की तरफ से जलाई जाने वाली पराली प्रदूषण को बढ़ाने में पूरा योगदान दे रही है। इससे यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर भारी असर देखने मिल रहा है। साथ ही लोगों को सांस लेना भी मुश्किल पड़ रहा है।
एयर क्वालिटी हुई बद्तर
सर्दियों के आते ही दिल्ली की हवाओं में तबदीली शुरू हो जाती है। जो कि दिल्ली के लोगों के लिए काफी परेशानी की बात है। वहीं दिल्ली के एक्यूआई की बात करें तो यहां पर लगातार कई दिनों से एक्यूआई में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह एक्यूआई 362 दर्ज किया गया है जो कि बहुत ही खराब श्रेणी में आता है।
लोगों पर पड़ रहा बुरा असर
कुछ दिन पहले भी दिल्ली की हवा बहुत ही खराब श्रेणी में थी। जिसके बाद अब दिल्ली की औसत एक्यूआई 358 दर्ज किया गया था। इसी के साथ कुछ दिनों से लगातार जहरीली बनी हुई है जो कि बच्चों और बुजुर्गों के साथ नौजवानों पर भी बुरा असर डाल रही है।
Created On :   7 Nov 2024 1:26 PM IST