असम कोयला खदान हादसा अपडेट: चार मजदूरों के शव हुए बरामद, पांच के अभी भी फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- असम खदान हादसे में बड़ी अपडेट आई सामने
- चार मजदूरों के शव बरामद
- पांच के फंसे होने की आशंका
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में कोयला खदान में हुए हादसे को शनिवार को 6 दिन बीत चुके हैं। यहां जारी बचाव अभियान में अब तक 4 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना सोमवार की है जहां एक कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने की वजह से वहां काम कर रहे 9 मजदूर फंस गए थे। पहला शव बुधवार को बरामद कर लिया गया था। इसके बाद आज यानी शनिवार की सुबह तीन और शव खदान से निकाले गए हैं। इनमें से एक पहचान लगेर मगर के रूप में हुई है, वहां अन्य दो शवों की पहचान जारी है। वहीं, पांच मजदूरों के अभी भी खदान में फंसे होने की आशंका है।
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर कहा, "उमरंगसू में बचाव कार्य अडिग संकल्प के साथ जारी है। हम इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।"
कैसे हुआ था हादसा?
आपको बता दें, 300 फीट गहरे कोयला खदान में मजदूर काम कर रहे थे। वहां अचानक पानी भरने से 9 लोग वहीं फंस गए। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया। बाद में भारतीय सेना भी हरकत में आ गई ताकि लोगों को जल्द से जल्द खदान से बचाया जा सकते।
हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद
मजदूरों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर्स की भी मदद ली जा रही है। इसी के साथ मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है ताकि मजदूरों का इलाज किया जा सके।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
300 फीट कोयला खदान में 100 फीट पानी भरा गया जिसे निकालने का कार्य जारी है। इसके लिए ओएनजीसी और कोल इंडिया की ओर से लाई गई विशेष मशीनों की मदद से खदान से पानी निकालने का काम जारी है। जिससे पानी साफ हो और खदान के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में आसानी हो। दीमा हसाओ एसपी मयंक झा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खदान में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खदान में पानी अचानक से आया। इसकी वजह से मजदूर खदान से नहीं निकल पाए।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक खदान में काम करने वाले एक मजदूर जलालुद्दीन ने कहा था कि कुछ सुरंगों की ऊँचाई मुश्किल से तीन फीट है। मजदूर ने कहा, "खड़े होने के लिए भी जगह नहीं है और हमें झुककर कोयला निकालना पड़ता है। अबैठने पर भी छत हमारे सिर से सिर्फ़ 4-5 इंच ऊपर होती है।"
Created On :   11 Jan 2025 8:58 PM IST